🔅 कार चोरी के 12 घंटे के भीतर बोधघाट पुलिस ने की कार्यवाही।
🔅 संतोषी वार्ड क्षेत्र से हुई थी कार की चोरी।
🔅 चोर के कब्जे से 01 कार, 01 मोबाईल बरामद।
🔅 जप्त आल्टो कार की कीमत 2,00,000/-रूपये।
🔅 कार क्र0- सीजी 17 केएल 6807 एवं 01 नग मोबाईल बरामद ।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 01 दिन पूर्व संतोषी वार्ड क्षेत्र से 01 आल्टो कार क्रमांक सीजी-17-केएल-6807 के चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना बोधघाट में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर माल-मुल्जिम की पता-तलाश किया जा रहा था दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि चोरी हुई आल्टो कार धनपुॅजी क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुॅजी कि ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कार चोरी के संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर संदेही द्वारा अपना नाम हितेश उर्फ गोलू सेठिया निवासी हाटकचोरा होना बताया गया जिसके पास 01 आल्टो कार मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त कार संतोषी वार्ड क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है एवं बेचने की नियत से उडीसा की ओर जाना बताया आरेापी हितेश सेठिया के द्वारा चोरी का अपराध करना पाये जाने पर उसके कब्जे से 01 आल्टो कार क्रमांक सीजी-17-केएल-6807 एवं 01 नग मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। मामलें में अरोपी हितेश उर्फ गोलू सेठिया गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा आल्टो कार की कीमत 2,00,000/-आंकी गई है।
🔅 नाम आरोपी –
- हितेश सेठिया उर्फ गोलू सेठिया पिता रामनाथ सेठिया उम्र 29 वर्ष निवासी हाट कचोरा, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक -लालाजी सिन्हा
उनि0 – प्रमोद ठाकुर
प्र0आर0- त्रिपुरारी रॉय, उमेश चंदेल,
आरक्षक- अजय चंद्राकर, भीमसेन मंडावी