जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

0
22
  •  मेयर सफीरा साहू ने किया कार्यक्रम का आगाज

जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सार्वे के मार्गदर्शन में 29 अगस्त को जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जगदलपुर के भगत सिंग स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का आगाज शहर की माहपौर सफीरा साहू ने एक बच्चे को एलबेंडाजॉन की गोली खिलाकर किया।

बच्चों को संबोधित करते हुए महापौर सफीरा साहू ने कहा स्वस्थ तन में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और जब मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, तभी पढ़ाई और शिक्षा ग्रहण बेहतर ढंग से संभव है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु जिले में पूर्ण तैयारी कर ली गई है। जिले के समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा का वितरण कर प्रशिक्षण दिया गया है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त के दिन गोली खिलाई जा रही है। जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें मॉप अप दिवस 4 सितंबर को दवा दी जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री ने जानकारी देते हुए कहा 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बालका- बालिकाओं को कृमि मुक्ति की दवा अवश्य खिलाएं। वर्ष में 2 बार प्रत्येक 6 माह में एलबेंडाजॉन की गोली खिलाई जाती है। यह कुपोषण और रक्त अल्पता को दूर करने में भी मदद करती है तथा बच्चों के शारीरिक विकास में भी सहायक होती है। इस मौके पर मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल, डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी, व्याख्याता अनिल शुक्ला, सीएसी श्री पाण्डे, नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, मोहन कश्यप, यशोद्रा, कमलबती के अलावा वार्ड की मितानिन एवं शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।