बस्तर के इतिहास में पहली बार मारा गया आंध्रप्रदेश मूल का बड़ा नक्सली लीडर

0
580
  •  25 लाख का ईनामी आंध्र मूल नक्सली कमांडर रणधीर को फोर्स ने किया ढेर
  • कुल 59 लाख के ईनामी नौ नक्सली मारे गए

-अर्जुन झा-

जगदलपुर बस्तर के नक्सल इतिहास में पहली बार आंध्रप्रदेश तेलंगाना मूल का बड़ा नक्सली लीडर मारा गया है। मंगलवार को हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दक्षिण पश्चिम बस्तर में आंध्रप्रदेश मूल के बड़े नक्सली लीडर को मार गिराया है। मारे गए नक्सली लीडर का सिर्फ आंध्रप्रदेश मूल का निवासी होना ही नहीं, बल्कि उसका एसकेजेडएससी मेंबर होना और 25 लाख का ईनामी होना भी सुरक्षा बलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है।

दरअसल अब तक संपूर्ण बस्तर में मारे गए नक्सलियों में आंध्र- तेलंगाना मूल का कोई भी नक्सली शामिल नहीं था। बड़े ओहदे वाले नक्सलियों तक पहुंचने में कई स्तर के सुरक्षा घेरों को पार करना पड़ता है, इस बीच बड़े नक्सली लीडर मौके से भाग निकलते हैं, लेकिन मंगलवार को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों के सरहदी इलाके में हुई मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य रणधीर मारा गया है। वह आंध्रप्रदेश के वारंगल का रहने वाला था। मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सलियों में से 6 महिलाएं शामिल हैं। रणधीर के अलावा मारे गए अन्य नक्सलियों में 5-5 लाख के 6 इनामी व दो नक्सली दो–दो लाख रुपए के इनामी थे। मारे गए सभी 9 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 59 लाख रूपए का ईनाम घोषित था। मारे गए नक्सली दरभा डिवीज़न सदस्य, पश्चिम बस्तर डिवीजन तथा पीएलजीए कंपनी नंबर दो के सदस्य थे। इनमें स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य व आंध्र–ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (एओएसजेसीएम) के सुरक्षा गार्ड व एरिया कमांडर सदस्य (एसीएम) स्तर के नक्सली थे। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि दरभा डिवीजनल कमेटी, पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी व पीएलजीए प्लाटून नं 2 के नक्सलियों का जमावड़ा बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में लगा है। करीब 50-60 बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लॉटून 111 वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त फोर्स की अलग-अलग पार्टियां रवाना की गई। लोहागांव-पुरंगेल के बीच घने जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच करीब 4 घंटे तक फायरिंग चली। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुरक्षा बल के अभियान से लौटने के बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें डीकेएसजेसीएम रणधीर 25 लाख का इनामी है। उसके बारे में और भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। अन्य की पहचान पांच लाख के इनामी एसीएम शांति– 31 पीएल सदस्य, सुशीला मड़काम, गंगी मुचाकी, कोसा माडवी, ललिता डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, कविता एओएस जेसीएम की गार्ड, दो लाख के इनामी हिड़मे मड़कम डीवीसीएम सुरक्षा दलम व कमलेश प्लाटून सदस्य के रूप में की गई है।

मरे हैं और भी नक्सली : आईजी

दंतवाड़ा पहुंचे बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है। आईजी ने कहा कि सीमावर्ती चार राज्यों आंध्र, तेलंगाना, ओड़िशा व महाराष्ट्र की पुलिस के साथ बेहतर समन्वय के साथ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पुरूषों से ज्यादा संख्या में महिला नक्सलियों के मारे जाने के बारे में आईजी ने कहा कि नक्सलियों के फार्मेशन में 50-60 फीसदी महिलाओं की तैनाती रहती है। बड़े लीडर आम तौर पर महिला नक्सलियों को ह्यूमेन सील्ड की तरह सामने रखते हैं, ताकि मुठभेड़ में फोर्स के भारी पड़ने पर पीछे से भाग निकल सकें। आईजी ने कहा कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग में मारे गए नक्सलियों में 156 के शव बरामद किए गए हैं। दिग्भ्रमित होकर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने और बेकसूरों की हत्या से तंग आकर 656 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। उनकी आइडियोलॉजी से लोग ऊब चुके हैं। लिहाजा अंदरूनी इलाको में हर घर से संगठन में भर्ती जैसी कोई भी चाल सफल नहीं होगी। इसके बावजूद हम दुश्मन की ताकत को नजरअंदाज नही कर रहे हैं। इस दौरान डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी राकेश कुमार, एसपी गौरव रामप्रवेश राय भी मौजूद थे।

मिले हैं ये हथियार

मुठभेड़ स्थल से एसएलआर 1 नग, 303 रायफल 2 नग, देशी कार्बाइन 1 नग, 8 रायफल 1 नग, 315 बोर राइफल 1 नग, 12 बोर राइफल 2 नग, बीजीएल लांचर 1 नग, भरमार बंदूक 2 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद की गई है।

मारे गए हैं ये नक्सली

मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। मृत नक्सलियों में रणधीर, पद डीकेएसजेड सीएम निवासी वारंगल ईनामी-25 लाख, कुमारी शांति, पद- 31 प्लाटून सदस्य, ईनामी 5 लाख, सुशीला मड़काम पति जगदीश,पद एसीएम, ईनामी 5 लाख, गंगी मुचाकी पद कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य ईनामी 5 लाख, कोसा माड़वी पद मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनामी 5 लाख, ललिता, पद डीवी सीएम सुरक्षा दलम सदस्य ईनामी 5 लाख, कविता पद एओबीएसजेडसी की गार्ड, ईनामी 5 लाख, हिड़मे मड़कम पद डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, ईनामी 2 लाख और कमलेश पद प्लाटून सदस्य ईनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर शामिल हैं।