आइपीएल मैच में रोज लग रहे हैं लाखों के दांव जुआ में भी जुआरियों का खुला माहौल, फायनल मैच में रोज के दांव से पांच गुना अधिक का दांव लगने की चर्चा सट्टा बाजार में वहीं जुआ भी खुलेआम पुलिस बेसुध

0
252

सैयद वली आज़ाद – नारायणपुर

नारायणपुर :- जिले में चल रहे लगातार लाखों रूपए के आईपीएल में अब तक कोई बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिला है। रोज चल रहे आइपीएल मैचों में 5 से 7 लाख रुपए का दांव रोज लग रहा है जिसका भुगतान व्यवसाईयों के माध्यम से किये जाने की खबर है । आइपीएल मैच के फायनल मुकाबले के दिन रोज लगने वाले दांव का पांच गुना अधिक का दांव लगने का चर्चा जोरों पर है। आइपीएल मैच खेलाने की सूचना पर पुलिस ने भी छापेमारी कार्यवाही की है और 5250 रूपये नगदी, लगभग 36000 रुपए का नोट किया हुआ रजिस्टर , 2 मोबाइल जब्त किया है। पूर्व दिनों में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी आइपीएल सट्टा के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए आइपीएल के छोटे खिलाड़ी पर कार्रवाई को पुलिस विभाग का खानापूर्ति बताया था । आइपीएल मैच चलने से युवाओं पर खासा असर पड़ा है और युवा लड़के लगातार आइपीएल सट्टे एवं जुआ तास के दलदल में धंसते जा रहे हैं अब जरूरत है की जिला पुलिस विभाग उच्च अधिकारियों की टीम बनाकर आइपीएल के फायनल मैच के पहले छापेमारी कार्यवाही करे और आईपीएल खेलाने वाले बड़े सटोरियों को धर दबोचे जिससे आइपीएल सट्टे का बाजार बंद हो सके। ज्ञात हो की प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ने भी अखबार के माध्यम से आइपीएल सट्टा के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने की बात कहां था। दूसरी तरफ नारायणपुर में जुआ बेधड़क खिलाया जा रहा है मिली जानकारी अनुसार लाखों का जुआ आसपास के क्षेत्र में जोरो से खिलाया जा रहा है पुलिस बेखर बेसुध किसी प्रकार का कोई लगाम नही।