नगर पंचायत अध्यक्ष ने लाखों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

0
326

नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने 78 लाख के निर्माण कार्यों को जनहित लोकहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराए और समय सीमा में पूर्ण कराये चुंकि हमारे लिए नगर हित, लोकहित, नागरिक हित ,सर्वोपरि है इसका विशेष ध्यान रखें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे और उप अभियंता उमियंती ठाकुर को नगर में स्वीकृत 78 लाख के निर्माण कार्यों को आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आम नागरिकों को मूल्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसका विशेष ध्यान रखें साथ ही साथ लोकेश्वरी साहू ने 9 अगस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे और उप अभियंता उमयंती ठाकुर को सतत नगर भ्रमण कर मूलभूत सुविधा का निरीक्षण करते हुए आवश्यकता अनुसार संबंधित कर्मचारी को निर्देश देकर सफाई व्यवस्था पानी बिजली सुचारू संचालन कार्य के लिए कार्य के साथ-साथ प्रशासनिक कसावट लाने के लिए के लिए बधाई भी दिए हैं दिनांक 7.9.2024 प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग में लिए गए निर्णय अनुसार सभी निर्माण कार्यों के निविदा समिति दर अनुमोदन के पश्चात आगे के नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी आर आर कंस्ट्रक्शन दास कंस्ट्रक्शन अरिहंत डेवलपर्स जलाराम कंस्ट्रक्शन एजेंटीयों को नियमानुसार निर्माण कार्यों के अंतर के राशि नगर पंचायत में जमा करते हुए संबंधित फर्म के साथ अनुबंध कर तत्काल वर्क आर्डर देने के निर्देश दिए गए हैं और अंतर की राशि समय सीमा में जमा नहीं करने वाले संबंधित फार्मो पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के साथ-साथ निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए पूर्ण कार्यों पर संबंधित ठेकेदारों को भुगतान करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं और प्रगतिव्रत निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए संबंधित ठेकेदारों को रनिंग भुगतान करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिए गए हैं लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अगुवाई में स्वीकृत 78 लाख निर्माण कार्य संबंधित वार्ड में इस प्रकार हैं जिसे अभी कराया जाना है वार्ड क्रमांक12 13 14 विवेकानंद चौक से फॉरेस्ट नाका तक एलईडी लाइट की स्थापना कार्य , वार्ड क्रमांक 15 अंडी चौक से सामुदायिक संस्कृतिक भवन साहू सदन तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 15 अंडी चौक से संस्कृतिक भवन तक एलईडी लाइट की स्थापना कार्य वार्ड क्रमांक 10 जैतखाम से प्रहलाद मालेकर घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 13 योगेश श्रीवास्तव घर से टैकसिह पाड़े घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य , वार्ड क्रमांक 14 बाजार चौक से विवेकानंद चौक तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 11 कान्हा जनरल से चर्च तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15 आंगनवाड़ी से कृष्णा रजक घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 4 अशोक सिंन्हा घर से खेमू लोहार घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 1 नागेंद्र दो घर से कचरू घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक सुनाओ गुरुदेव कुशमा घर से पवन घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 9 उमेश्वर निषाद घर से कोकिला सर घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 10 माह सिंह घर से प्रेम निषाद घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 5 रवि टंडन का घर से पटेल शांप पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 13 दुर्गा चौक से डॉक्टर मनोज साहू घर तक पाइपलाइन उसे विस्तारीकरण कार्य है वार्ड क्रमांक 10 सोसाइटी से राम प्रसाद सोनकर घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 11 सार्वजनिक सुलभ शौचालय से थाना परिसर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 14 मस्जिद चौक से तिलक निषाद घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 8 जिला सहकारी बैंक से पिंकू सोनी घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 15 लालाराम यादव घर से दीवान सर घर तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 12 मनोहर साहू घर से ईदगाह तक पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य लोकेश्वरी साहू द्वारा स्वीकृत कराया गया है जिसके लिए लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ-साथ प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग के सदस्य विद्या शर्मा उपाध्यक्ष सभापति अनीता साहू ममता शर्मा अशोक चनाप और झूमुक लाल कोसमा ने छत्तीसगढ़ शासन के नगरी निकाय मंत्री माननीय अरुण साहू जी का आभार व्यक्त करते हुए स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए हैं