- डिमरापाल और कलचा के बीच खिताबी भिड़ंत आज
- मुख्य अतिथि होंगे बस्तर के सांसद महेश कश्यप
जगदलपुर बस्तर सांसद महेश कश्यप के गृहग्राम कलचा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ने सांसद कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 दिसंबर को कलचा के मैदान पर होगा। खिताबी भिड़ंत कलचा और डिमरापाल के बीच होगी।
इस रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रथम ईनाम 51 हजार रुपए व द्वितीय ईनाम 31 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। आज हुए सेमी फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि प्रांत प्रचार प्रसार विभाग के मीडिया सदस्य रोहन कुमार ने सेमी फाइनल मुकाबले में शामिल खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया। सेमी फाइनल का कड़े मुकाबला तोकापाल और डिमरापाल के बीच हुआ, जिसमें डिमरापाल ने जीत हासिल कर कल फाइनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली। यह टीम 7 दिसंबर को कलचा से टीम से भिड़ेगी। फाईनल मैच शनिवार को कलचा और डिमरापाल के मध्य होगा, जिसमें मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप होंगे।सेमी फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि प्रचार प्रसार विभाग प्रांत सदस्य रोहन कुमार, विशिष्ट अतिथि कमल नाग कलचा सरपंच, देवदास बघेल उप सरपंच कलचा, महादेव बघेल गरावंड खुर्द सरपंच, कैलाश ठाकुर नगरनार प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, सुखमन नाग नगरनार प्रखंड प्रचार प्रसार, दयाराम बघेल नगरनार मंडल महामंत्री, जयराम बघेल समिति अध्यक्ष, धनीराम बघेल पंच, मनधर कश्यप पंच, शेखर देवांगन नगर प्रखंड सेवा प्रमुख, सुनील सेठिया, अशोक नाग,पुरनो बघेल, गंगाधर सेठिया, भगवान बघेल, जगदास, उमा बेसरा, परशु बघेल, पिंटू बघेल, बिक्सन नेताम, गजलाल बघेल, गोलूदास उपस्थित रहे।