वार्ड क्रमांक 5 में शंकर साहू के नेतृत्व में मातृशक्ति का किया गया सम्मान 

0
141

दल्लीराजहरा पूर्व पार्षद एवं विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में नव निवार्चित मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंग गुड्डू मंडल महामंत्री रमेश गुर्जर का शिकारी बाबा वार्ड 5 के दुर्गा मंच में वार्ड की मात्र शक्तियों एवं वार्ड वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया तत् पश्चात वार्ड के महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं का मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंग मंडल महामंत्री रमेश गुर्जर पूर्व पार्षद श्रीमति नीलावती साहु, सुरेन्द्र बेहरा खिलावन दास मानिकपुर, सोनू मानिकपुरी द्वारा श्रीफल देकर सम्मान किया गया । जिसमे मुख्य रूप से सरिता साहु, प्रतिमा, जानकी सिन्हा, शीतल यादव , निमीन देवांगन ,कविता, धान बाई, भारती भास्कर , सुरुचि, पदमा, नीलम जायसवाल, जानकी पांडे ,ममता, सविता , सती साहु, भगवतीं साहु,किरण साहु, का अभिनंदन कर टीका लगाकर उन्हें नारियल फल से सम्मान किया गया।