जगदलपुर :- ग्राम पंचायत आड़ावाल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिक संख्या में लोग शामिल हो कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया मंगलवार को हजारों आदिवासी जुटे और उत्साहपूर्वक विश्व आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य हेमराज बघेल के उद्बोधन में कहा कि आदिवासी परंपराओं का संरक्षण नई पीढ़ी की महत्वपूर्ण जवाबदारी है। हमें विकास के साथ आगे भी बढ़ना है। सिर्फ एक तीर- एक कमान, सभी आदिवासी एक समान, कहने भर से सामाजिक एकजुटता नहीं हो सकती। हमें सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के साथ आगे बढ़ना होगा तभी आदिवासी समाज को विश्व पटल पर वांछित मुकाम मिल सकता है। आदिवासी समुदाय की समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए 23 दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच सोमरू राम मौर्य ने बताया कि हम संघर्ष करते रहना चाहिए और जितना हो सके उतना सामाजिक बैठको में शामिल होना चाहिए ताकि समाज की न्याय और बैवस्था को जानने और शिखने मिलता है साथ ही ग्राम पटेल एम माटी पुजारी कार्तिक बघेल भी इस विश्व आदिवासी दिवस कार्यकम को जानने के बाद काफी खुश हो कर सभी लोगो को गांव की व्यवस्था के बारे में बताया कि पूर्व से संचालित व्यवस्था के अनुसार अपना वेशभूषा पारंपरिक से रहने की बात कही और ग्राम के समाज प्रमुख नडगू कश्यप भी समाज की आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सबसे पहले नशा मुक्ति होना चाहिए कहा और समाज के लड़के लड़कियों को अन्य समाज में शादी में गलत कदम न उठाए इस सभी जानकारी को दिया साथ ही माहरू बघेल मोसु बघेल लछिंधर बघेल सोमारू बघेल सहदेव बघेल मंगल कश्यप ,कृष्ण बघेल मूलचंद कश्यप ,आसमन बघेल, बासुदेव बघेल ,नरेंद्र बघेल, मनी बघेल ,लक्ष्मण बघेल, लैखन कश्यप ,देवी बघेल ,हेमनाथ बघेल, संपत मौर्य, मदन कश्यप हरि बघेल ,बजनाथ मौर्य, रामेश्वरी बघेल बिचनीकश्यप , विमला बघेल और ग्राम के समस्त माताए सियान सजन उपस्थित थे।