लापरवाह हेड मास्टर सस्पेंड

0
50

बकावंड 24 अगस्त से लगातार अनुपस्थित चल रहे तथा पंचायत चुनाव प्रशिक्षण में न आने वाले विकासखंड बकावंड की पूर्व माध्यमिक शला डोडरेपाल के प्रधान पाठक केशव ठाकुर को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक केशव ठाकुर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्तेकी पात्रता रहेगी।