दल्लीराजहरा बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 में शपथ ग्रहण सम्पन्न

0
848

दल्लीराजहरा आज लौह नगरी दल्लीराजहरा बीएसपी स्कूल क्रमांक 6 के मैदान में शपथ ग्रहण  समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा पार्षदों में वार्ड क्रमांक 1 से शिवांगी ध्रुव, वार्ड 2 से पूनम शोरी, वार्ड 3 से मनोज दुबे, वार्ड 4 से संजीव सिंह, वार्ड 7 से वीरेंद्र साहू, वार्ड 10 से मालती निषाद, वार्ड 11 से निर्मल कुमार, वार्ड 12 से मोनिका साहू ,वार्ड 15 से तरुण साहू, वार्ड 17 से रेखा बाई, वार्ड 18 से अरुणा रामटेके, वार्ड 21 से भूपेंद्र श्रीवास ,वार्ड 22 से सुरेश जयसवाल, वार्ड 24 से विशाल मोटवानी, वार्ड 25 से प्रमोद कुमार एवं चार निर्दलीय पार्षदों में वार्ड 26से टी ज्योति,वार्ड 9 से मेवा पटेल, वार्ड 19 से मोइनुद्दीन खान एवं वार्ड 23 से प्रदीप बाघ शामिल है ।

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम में मंच पर पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव् का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला बनाकर भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि दल्ली राजहरा को स्वच्छ सुविधा पूर्ण विकसित सुंदर बनाने का कार्य करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने रु 7500 करोड़ की राशि राज्य के विकास के लिए दी है। साय सरकार द्वारा नगर के विकास में कोई कमी नहीं करेगी। भाजपा सरकार निरंतर विकास की दिशा में कार्य कर रही है।

आभार वक्त करते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि नगरवासियों, व्यापारी समाजसेवी ,विभिन्न संस्था के संगठनों के सहयोग एवं स्नेह की वजह से मैं आज इस पद पर विराजमान हो रहा हूं जिसके लिए मैं सदा अपने नगर वासियों का आभारी रहूंगा।कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य संयोजक रेखुराम साहू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराज नाग (सांसद, कांकेर लोकसभा क्षेत्र)करेंगे।अतिविशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव (पूर्व सभापति, नगर पालिका निगम रायपुर) जगदीश रामू रोहरा , (महापौर, नगर पालिका निगम धमतरी) विशिष्ट अतिथि मेंप्रीतम साहू पूर्व विधायक संजारी बालोद, पवन साहू (समाज सेवी),यशवंत जैन पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार) दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड छ.ग. शासन, रायपुर) देवलाल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, विरेन्द्र साहू (पूर्व विधायक गुण्डरदेही विधानसभा) ,धरमचंद जैन वरिष्ठ समाज सेवी, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष, राजहरा व्यापारी संघ,महेन्द्र सिंह (गुड्डू) मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।