मेयर पांडे ने किया मातृशक्ति का सम्मान

0
10

जगदलपुर शौर्य भवन लालबाग जगदलपुर में त्रिवेणी संस्था द्वारा आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महापौर संजय पाण्डे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आईएफएस दिव्या गौतम, उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्रीमती गीतिका साहू, एसडीओ वीणा वासनीकर, डॉ सरिता मनोज थॉमस, संध्या वैष्णव प्राचार्य दंतेश्वरी संगीत महाविद्यालय का सम्मान महापौर संजय पाण्डे ने मोमेंटो देकर किया। इस मौके पर चित्रकार तमन्ना जैन को भी सम्मानित किया गया।