कांग्रेस सरकार की नाकामी से मारा गया आदिवासियों का हक़

0
66
  • आरक्षण में कटौती के लिए केदार कश्यप ने बघेल सरकार को कोसा
  • बस्तर के कांग्रेस विधायकों का निवास घेरने की दी चेतावनी


जगदलपुर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में कटौती के लिए भूपेश बघेल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से आदिवासियों का हक़ मारा गया है. कश्यप ने इस मुद्दे को लेकर आदिवासियों के साथ बस्तर संभाग के सभी कांग्रेस विधायकों के निवास का घेराव करने तथा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.


भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि पूर्ववर्ती डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा था। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने चार साल में आरक्षण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हाईकोर्ट में कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को लेकर अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा. जिसका परिणाम आज सबके सामने है। आरक्षण की मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय मे सड़क पर उतर कर संघर्ष तेज किया जाएगा और बस्तर के 12 विधायको के निवास का घेराव किया जाएगा. श्री कश्यप ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा कि सरकार थी तब आदिवासियों के हक़ में दमदारी से आवाज उठाई जाती थी, मगर जब से कांग्रेस सरकार आई है, तबसे आदिवासियों को छला जा रहा है. केदार कश्यप ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व कांग्रेस के अन्य नेता अपनी गलती छुपाते हुए आदिवासियों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आदिवासी उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.