बालोद बालोद जिले डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगोलीडीही के पास पिकअप पलटने से दर्दनाक सड़क हादसे में 17 ग्रामीण घायल हो गए| जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामीण एक शादी समारोह में सम्मेलित होने डौंडी के पास ग्राम मर्रामखेड़ा गांव में गए थे। कार्यक्रम होने के पश्चात् वहां से वापस लौट रहे थे। तभी डौंडी उकारी मार्ग के आगे गंगोलीडीही के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस पिकअप में 25 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें से करीब 17 ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के आनुसार इसके कुछ दिन पहले भी बालोद से धमतरी मार्ग पर सांकरा और जमरूवा के बीच भी सड़क हादसे में दो युवक और एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हुई थी|
वहीं कल रविवार को करीबन शाम को गुण्डरदेही के मुख्य चौराहे पर एक हाईवा और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हाईवा के नीचे बाइक क्षतिग्रस्त अंदर घुसी पड़ी थी। जिसे काफी मुश्किलों से बाहर निकाला गया। भिंडत में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी तथा घायल हो गये | घायल व्यक्ति का एक पैर टूट गया | युवक जामुल भिलाई का निवासी नितेश कुमार बताया जा रहा है। हादसे को देखकर लोगो का भीड़ बढ़ाने लगा | घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई | पुलिस मौके पर पहुचकर घटना की जाँच कर भीड़ को काबू कर लिया |