दल्लीराजहरा वर्तमान में सभी कार्य ऑनलाईन के माध्यम से लिया जा रहा है जिसमें कंन्द्र सरकार द्वारा पोषण टेकर ऐप में आंगनबाड़ी कार्य करना अनिवार्य है इसके माध्यम से हमारा मानदेय बनेगा। यदि हम इसमें पूर्ण रूप से कार्य नहीं करते है तो हम आंगनबाड़ी की महिलाएँ जिनका आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है, आंगनबाड़ी कार्यकतों सहायिकाओं अधिकतर महिलाएँ विधवा, परित्यक्ता है इस महंगाई में अल्प वेतन में हमारा घर चलाना मुश्किल है ऐसी विषम परिस्थिति के विभाग द्वारा 5 जी मोबाईल में पोषण ट्रेकर ऐप का कार्य करने हेतू दबाव दिया जा रहा है, जिसमें बहुत अधिक तकनिकी समस्या के साथ ही हमें प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है साथ ही कई स्थानों में नेटवर्क नहीं रहता और पर्याप्त मोबाईल नेट का खर्च भी नहीं दिया जाता। पूर्व में शासन द्वारा प्रदत्त मोबाईल निम्न स्तर का होने के कारण कोई भी ऑन लाईन कार्य नहीं हो पा रहा है।
वर्तमान में उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी स्तर पर (स्वंय के मानदेय से मोबाईल क्रय कर) ऑन लाईन कार्य हेतु दबाय बनाया जा रहा है नहीं करने पर मानदेय की कटौती की जा रही है साथ ही स्पष्टीकरण दिया जा रहा है कि ऑन लाईन कार्य नहीं करने पर कार्यमुक्त (नौकरी से बरखास्त) कर दिया जायेगा। हम उच्च अधिकारियों के दबाव से परेशान होकर अपने परिवार व पडोसियों के मोबाईल में कार्य कर रहें है, किंतु लगातार पोषण ट्रेकर एप का वर्जन परिवर्तन होता रहता है जैसे कि
14 जी मोबाईल में एप ओपन नहीं होता ।
2) किसी का औपन हो गया तो बच्चो का फोटो कैप्चर नहीं होता है।
आहार (टीएचआर) वितरण में भी हितग्राहियों का ना ही फोटो कैप्बर होता है ना नाम दिखाता है और आधार अनुसार
नाबाईल नम्बर में ओटीपी का मांगना जबकि हितग्राहियों द्वारा ओटीपी देने से इंकार कर दिया जाता है।
राज्य सरकार द्वारा नया एप बनाया गया है मानदेय इस ‘सम्मान सुविधा प्रणाली के तहत दिया जाएगा जो कि अनुचित क्योंकि हमारे पास 5 जी मोबाईल नहीं है।रह समय-समय अन्य एप या लिंक भेजकर उसमे दबाव पूर्वक कार्य करवाया जाता है जिसके कारण कार्यकतों अपने कार्यों से वंचित हो रही है और दिनभर मोबाईल में ही व्यस्त रहती है जिसके कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही ऐसी ही मानसिक प्रताड़ना हम महतारी वंदन योजना में भी झेल रही है शासन की महत्ति योजना में हम पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से अपना योगदान दे रही है फिर भी हमें बिना किसी गलती के हमारे कई कार्यकर्ता को कार्यमुक्त कर दिया जा है कृपया उक्त कार्य से हमें मुक्त किया जाये ।
हमारी इन जटील समस्याओं को समझते हुऐ जल्द से जल्द निराकरण कर हमें 5 जी ल के साथ ही प्रशिक्षण एवं नेट खर्च प्रदान करने की कृपा करें। हमारी समस्या का निराकरण नहीं होने पर 17 मार्च कसे नहीं चाहते हुऐ भी पोषण ट्रेकर एप में कार्य को बंद कर शासन द्वारा प्रदत्त मोबाईल एवं सीम को विभाग में जमा ।