बीएसपी नगर प्रशासन द्वारा क्वार्टर आबंटन को लेकर किया जा रहा भ्रष्टाचार

0
567

दल्लीराजहरा ब्लांक कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता जैबा कुरैशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीएसपी नगर प्रशासन विभाग द्वारा क्वाटर आबंटन में खुल भ्रष्टाचार किया जा रहा है जैबा कुरैशी ने बताया कि कुछ महिलाओं द्वारा बीएसपी के संपदा विभाग में जाकर क्वाटर आबंटन के लिए आवेदन किया था महिलाओं द्वारा दो बार आवेदन किया था किन्तु जब महिलाएं उस आवेदन के संबंध में संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा से जानकारी लेनी चाही तो महेन्द्र कछवाहा द्वारा महिलाओं से अभद्रता से बात किया जाने लगा और जब महिलाएं कहने लगी कि जिस नियम के तहत गैर बीएसपी लोगों को मकान दिया गया है उसी नियमों के तहत हमें भी मकान आबंटन किया जावे और बीएसपी प्रबंधन द्वारा जो भी नियम शर्तों रखी जावेगी उसका पालन हमारे द्वारा किया जावेगा। आज जब राज कुछ महिलाएं मकान आबंटन के संबंध में संपदा विभाग के अधिकारी महेन्द्र कछवाहा से जानकारी लेने गए तो उसके द्वारा महिलाओं से अभ्रद व्यवहार किया गया और कहा गया कि कोई मकान नहीं दिया जावेगा तुमको जो करना है कर लो और महिलाओं से बड़ी बदतमीजी से बात किया गया जोकि बहुत ही शर्मनाक है बीएसपी प्रबंधन को ईसपर संज्ञान लेना चाहिए कि ऐसा अधिकारी जोकि आम जनता और महिलाओं से अभ्रद व्यवहार करता है उसके ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है जबकि ऐसी जानकारी मिली है महेन्द्र कछवाहा द्वारा मकान आबंटन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और अपने पसंदीदा लोगों को बिना किसी नियम कानून के मकान आबंटन किया जा रहा है और महेन्द्र कछवाहा द्वारा यह भी कहा जाता है कि मेरे ऊपर के अधिकारी इसमें पूरी तरह शामिल हैं इसलिए मेरा कोई कुछ बिगड़ नहीं सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि लंबे समय से महेन्द्र कछवाहा टाउनशिप में क्वार्टर आबंटन का काम रहें हैं इसलिए ईनके द्वारा खुलेआम मकान आबंटन में धांधली की जा रही है उच्च अधिकारियों द्वारा उसे मौन सहमति दी जा रही है जोकि काफी शर्मनाक है और जांच का विषय भी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि अगर बीएसपी प्रबंधन द्वारा महेन्द्र कछवाहा के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम महिलाएं सीधे कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे।इस संबंध में संपदा विभाग के अधिकारी महेंद्र कछवाह से बात किया गया तो उन्होंने कहा मेरे पास उनका कोई आवेदन आया नहीं है और जो आरोप लगा रहे ओ झूठा है