बालोद – आज के समय में हमारे देश में मोबाइल नंबर स्पूफिंग या Caller id Spoofing के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं | मोबाइल नंबर स्पूफिंग कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है, इसका उपयोग कई तरीकों से जालसाज लोगों को धोखा देने के लिए कर रहे हैं | इसका उपयोग जालसाज किसी भी नामी लोगों को बरगलाने या धोखा देने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हैं, मोबाइल नंबर स्पूफिंग या कॉल स्पूफिंग में कलर आईडी की जानकारी में हेरफेर करने की प्रक्रिया को कॉल नंबर स्पूफिंग कहते हैं I
मोबाइल नंबर स्पूफिंग कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है जब से मोबाइल का आविष्कार हुआ है जिसे के लोग बात करने के लिए इसका उपयोग करने लगे हैं, तब से जालसाजो (हैकर) के द्वारा इस तकनीक का खोज उसी समय निकाल लिया गया था अर्थात मोबाइल नंबर स्पूफिंग काफी पुरानी जालसाज की एक नई धोखाधड़ी तकनीकी इसका उपयोग सालों साल से होता आ रहा है ।
अनजाने नंबर से आने वाले कॉल्स में से ज्यादातर टेलीमार्केटिंग या रोबोकॉल्स होते हैं। लेकिन अब जाने-पहचाने नंबर से रोबोकॉल और आपके ही नंबर से आपको कॉल आएंगे। उत्सुकतावश आप इन्हें रिसीव कर सकते हैं। बस यही मौका स्कैमर्स को चाहिए। वे आपके पहचान के नंबर से धोखा तो देंगे ही, जानी-पहचानी आवाजों का भी उपयोग करेंगे।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें