भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव और पुलिस अफसरों के बंगलों में सीबीआई की रेड

0
17
  •  महादेव सट्टा एप मामले में आईजी, एसएसपी, एएसपी भी जांच के दायरे में 

जगदलपुर महादेव सट्टा एप मामले को लेकर एकबार फिर छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की है। बुधवार सुबह से सीबीआई की टीमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और करीब छह बड़े पुलिस अधिकारियों के बंगलों में जांच कर रही हैं। केपीएस ग्रुप के संचालक त्रिपाठी तथा भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के यहां भी छापेमारी चल रही है।

भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई-3 स्थित निवास, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 निवास एवं सेक्टर 9 सड़क 17 में आईजी आनंद छाबड़ा व एसएसपी अभिषेक पल्लव के बंगलों के साथ ही 32 बंगला स्थित एएसपी संजय ध्रुव के बंगले, केपीएस ग्रुप व इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक त्रिपाठी के निवास एवं भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के निवास में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। वहीं रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, आईपीएस अनिल टुटेजा के बंगलों में छापे की कार्रवाई जारी है। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

सट्टा मामले में सौम्या का रोल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खासमखास रही सौम्या चौरसिया पाटन में एसडीएम रह चुकी हैं। विदित हो कि भूपेश बघेल पाटन से लगातार विधायक चुनकर आ रहे हैं। शुरू से ही सौम्या चौरसिया पर भूपेश बघेल की विशेष कृपा दृष्टि रही है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई के लपेटे में आए एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को सौम्या चौरसिया का मुहबोला भाई बताया जाता है। सौम्या चौरसिया ने दुर्ग जिले में संजय ध्रुव को पूरा पावर दे रखा था। महादेव सट्टा एप मामले में जब दुर्ग एसपी रहे अभिषेक पल्लव ने मुख्य सटोरिया को पकड़ा, तो सौम्या चौरसिया ने उसे छोड़ने के लिए अभिषेक पल्लव से कहा था। कहा जाता है कि इसके बाद इन सभी के पास लक्ष्मी की कृपा बरसने लगी थी।