- ग्राम पंचायत बड़ेसेट्टी में तीनदिवसीय सुविधा शिविर का हुआ आयोजन
- शिविर में आयुष्मान कार्ड, आधार, राशन कार्ड, पेंशन सहित राजस्व विभाग से जुड़े 550 आवेदन हुए जमा
-अर्जुन झा-
जगदलपुर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा बस्तर संभाग की धरती से की गई घोषणा धरातल पर उतर आई है। छत्तीसगढ़ का पहली नक्सलमुक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं और अब वहां भी शासन की योजनाएं पहुंचने लगी हैं।बस्तर संभाग के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं से ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में सुविधा शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ की प्रथम नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत बड़े सेट्टी में किया गया।
25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सुकमा विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ेसेट्टी में सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा.) सुकमा को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सुकमा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुविधा शिविर में आधार कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जॉब कार्ड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राशन कार्ड, वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता खोलने, नवीन आवेदन की पेंशन स्वीकृति, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन भुगतान से लाभान्वित करने के साथ ही राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। ग्रामीण बड़ी संख्या में अपनी समस्या के समाधान के लिए शिविर में उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुविधा शिविर में कुल 550 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से पशुधन विकास विभाग के 30, श्रम विभाग के 46, बैंक अकाउंट ओपनिंग के 14, कृषि विभाग के 68, आधार कार्ड के 50, राजस्व विभाग के 12, खाद्य विभाग के 62, महिला एवं बाल विकास विभाग के 24, आदिवासी विकास विभाग के 32, नवीन वोटर आईडी के 44, नवीन लाइसेंस के 15, समाज कल्याण विभाग के 51, बीमा संबंधी के 95, जन्म प्रमाण पत्र के 7, आयुष्मान कार्ड के 28 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री ध्रुव के द्वारा प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह
स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य जांच के लिए कुल 225 ग्रामीण उपस्थित हुए। सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया।
शिविर स्थल बड़ेसेट्टी में ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह व उमंग देखने को मिला। सभी अपनी मांग व समस्या से संबंधित आवेदन लेकर विभागीय स्टालों में पहुंचे। प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए कलेक्टर देवेश ध्रुव के द्वारा सभी विभागों को विशेष निर्देश दिया गया है।