पुल निर्माण होने से अब ग्रामीणों का रह होगा आसान – विधायक चंदन कश्यप

0
44

भानपुरी – छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने अपने विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात दी। सालेमेटा में हाई लेवल ब्रिज (लंबाई 160.मी, लागत 493.12 लाख)खंडसरा प्रा.शाला में अतिरिक्त कक्ष (लागत 15.30 लाख) सालेमेटा उच्च प्रा.शाला कलारपारा में अतिरिक्त कक्ष (लागत 15.30 लाख) खंडसरा प्रा.शाला भट्टीपारा में अतिरिक्त कक्ष (लागत 15.30 लाख)विधायक कश्यप ने कहा की यह पुल निर्माण होने से आस पास के लोगो को काफी फायदा होगा और बरसात के समय भी कोई परेशानी नही होगी और मैं लगातार प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से जो भी क्षेत्र के विकास को लेकर उनके पास जाता हूं तो तत्काल कार्यों को स्वीकृत देते है और क्षेत्र में लगातार विकाश करने में मदद करतें है जिससे मैं क्षेत्र के विकाश कार्य करने के लिए आसान होता है इस लिए मैं क्षेत्र में विकाश करने के लिए तत्पर रहता हु जिससे जनता की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करता रहूंगा।फरसु राम,श्याम दीवान,अचल बाजपाई,गोपीराम बघेल,अमीरनाथ बघेल,प्रकाश दीवान,हरदेव बघेल,दीपेश बघेल,कुशल यादव,हमचंद कश्यप,हरचंद दीवान,रघुनाथ यादव,रामनाथ,दीनबंधु पोयल अनिल बघेल मंगल नेताम,विजय ,फगनू कश्यप एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी,अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।