नदी में डूबने से युवक की मौत

0
787

शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मौत। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक देव कुमार शुक्रवार दोपहर बारातियों के साथ मोक्षधाम सांकरदाहरा घाट पर नहाने गया था। युवक की नदी में नहाते समय पानी के अंदर चला गया और देखते ही देखते पानी में लापता हो गया। शुक्रवार देर रात तक शव की तलाश जारी रही, लेकिन अंधेरा और नदी का तेज बहाव  के कारण खोजना असंभव रहा l लेकिन सुबह होते ही शनिवार को गोताखोरों ने फिर से अभियान शुरू किया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मोक्षधाम सांकरदाहरा एनीकट के पास से शव को बाहर निकाला गया। जहां युवक की मौत हो गई थी l परिजनों से युवक की पहचान कर पोस्टमॉर्टम करके परिजनों को सौंप दिया ।

थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास ने बताया कि पुलिस ने मोक्षधाम सांकरदाहरा समिति को सूचना बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है बाहरी व्यक्तियो को जानकारी सूचना बोर्ड में सांकरदाहरा घाट नदी में गहराई से अनेक सावधानियां बरतने के लिए बताने कहा है।