फेडरेशन ने लंबित समस्याओं के निराकरण करने की ठोस रणनीति के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया : शंकर साहू जिलाध्यक्ष

0
332

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष-शंकर साहू ने जिला स्तरीय बैठक के पश्चात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 2014 से नॉन डी.एड. व बी.एड. के कारण जिले के 09 विकासखण्ड में सिर्फ 04 विकासखण्ड जिसमे-मोहला, छुरिया, डोंगरगांव व छुईखदान में ही वेतन में कटौती की गई थी अन्य 05 विकासखण्ड में किसी भी प्रकार से कोई कटौती नही किया गया था,जबकि राज्य शासन के किसी भी प्रकार से वेतन में कटौती हेतु कोई आदेश जारी नही किया गया था,उक्त वेतन कटौती राशि को प्रदान करने तथा

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

समयमान वेतनमान की पूर्व से लंबित बकाया राशि को प्रदान करने हेतु अनेकों बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय व जिला पंचायत, जिला शिक्षाधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बातचीत कर समस्या को हल करने का निवेदन किया गया था,लेकिन वर्षों से समस्या का निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा नही किया गया है, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है,और बहुत जल्द विकासखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय के साथ ही जिला पंचायत कार्यालय-राजनांदगांव में धरना प्रदर्शन कर कार्यालय में तालाबंदी करने पर सहमति बनाई गई,संकुल चलो अभियान की शुरूवात 15 जनवरी 2021 से करने पर सहमति,संकुल पदाधिकारियों,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

ब्लॉक व महिला प्रकोष्ठ की गठन पर सहमति,जिला शिक्षा अधिकारी-राजनांदगांव के आदेश दिनांक-19 अगस्त 2019 के परिपालन में ब्लॉक स्तरीय चेतावनी ज्ञापन के साथ ही 04 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा नही करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी किए जाने पर सहमति बनाई गई, विकासखण्ड स्तर पर शिक्षक राहत फण्ड बनाने पर सहमति, शिक्षक साख समिति का जिला स्तर पर शुरुवात करने पर सहमति, फेडरेशन द्वारा जिला स्तरीय नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह तथा जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह पर सहमति के साथ ही प्रदेश स्तर पर फेडरेशन की वेतन विसंगति दूर करने हेतु संकुल व ब्लॉक स्तर पर सघन दौरा अभियान पर सहमति तथा जिला स्तरीय दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव की जिला स्तरीय बैठक व दीपावली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू,जिला सचिव- राम लाल साहू,जिला संयोजक-मितेन्द्र बघेल,जिला संयोजक मंजू देवांगन, माला गौतम,जिला शिक्षा विभाग प्रभारी-ललित प्रताप सिंग,जिला संरक्षक-सीता पाल,जिला मीडिया प्रभारी-रंजीत ध्रुवे,जिला प्रवक्ता-मिलन साहू,जिला महासचिव-अमृत दास साहू,जिला महामंत्री-उत्तम ठाकुर,देशन पटेल,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,जिला संयुक्त सचिव-शशि साहू,राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष-रोशन साहू,खैरागढ़ कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष-नंदकिशोर सिमकर,मोहला ब्लॉक अध्यक्ष-सुनील शर्मा, सत्य कुमार घावड़े, मनोहर यादव,विष्णु प्रसाद साहू,मुकेश कुमार देवांगन,पूरन लाल कोठारी आदि उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगाँव ने दी है।