राजहरा प्रीमियर लीग खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में IPL की दर्ज पर रात्रि कालीन क्रिकेक टूनार्मेंट का आयोजन, जाने आज का मैच

0
463

दल्लीराजहरा – राजहरा प्रीमियर लीग खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में आईपीएल की दर्ज पर रात्रि कालीन क्रिकेक टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा हैं जिसका शानदार कल दूसरा दिन था। कल का पहला मैच कॉर्न बाइट vs कमल मोटर्स के मध्य खेला गया। कमल मोटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया औऱ कॉर्न बाइट को बैटिंग के लिये आमंत्रित किया।

कॉर्न बाइट के पूरी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 68 रन बनाए कॉर्न बाइट के तरफ से सबसे अधिक रन 14 रन सोहेल ने बनाये।।कमल मोटर्स ने 4 विकेट खोकर इस मैच को 7 वे ओवर में जीत दर्ज कर किया कमल मोटर्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज प्रवीण ने सबसे अधिक 37 रन बनाए।

मैन आफ द मैच प्रवीण को दिया गया

कल का दूसरा मैच

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

JPL vs तुली हिटर्स के मध्य खेला गया
तुली हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया और jpl को बैटिंग के लिये आमंत्रित किया |
Jpl ने निर्धारित 10 ओवरों में 111 रन बनाए
Jpl की ओर से आशीष जैन ने नाबाद 77 रन बनाए

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

तुली हिटर्स
52 रन रन ही बना पाए 10 ओवरों में
9 विकेट के नुकसान पे।।
मैन ऑफ द मैच आशीष जैन को दिया गया।

कल के पहले मैच के मुख्य अतिथि
शांति लाल जैन जी
अध्यक्ष राजहरा व्यपारी संघ
विशेष अतिथि
राजू सोनी जी
कोषाध्यक्ष राजहर व्यपारी संघ
कल के दोनों मैच के अम्पायर
नागेश्वर राव जी
विवेक मसीह जी

स्कोरर
सूरज दास जी
कॉमेंट्री
भूपेंद्र श्रीवास जी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

आज का पहला मैच

सतलाल द विनर्स vs जैनम पायल लीडर

दूसरा मैच

अमरदीप केशरी रॉयल vs कमल मोटर्स


ऑरेंज केप की दौड़ में jpl टीम के आशीष जैन सबसे आगे है
वही पर्पल केप के लिये
Jpl के ही सेम सबसे आगे चल रहे हैं
दूसरे मैच में विशेष अतिथि के रूप में प्रशान्त बोकडे उपस्थित थे