ग्राम पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत बकावंड जिला बस्तर छत्तीसगढ़ द्वारा लखेश्वर बघेल बस्तर विधायक को ज्ञापन सौंपा।

0
1247

बकावंड ब्लाक के अंतर्गत पिछले दिनों में ग्राम पंचायत सचिवों ने लखेश्वर बघेल बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व विधायक बस्तर के द्वारा टी एस सिंह देव पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को सचिव व संघ के पदाधिकारी ने ज्ञापन सौंपा ।आपको बता दें पंचायत सचिव शासकीय करण करने बाबत छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर जो इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र सरकार के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं,पंचायत सचिवों के साथ नियुक्ति सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव ही शासकीय करण से वंचित है पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के पूरे विधायक गण द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है पंचायत सचिवों के कार्य को देखते हुए एवं विधायकों के अनुशंसा पत्र को ध्यान में रखते हुए परिवीक्षा अवधि पश्चात 2 वर्ष शासकीय करण करने की मांग रखी गई है।

इस अवसर में उपस्थित सचिव संघ बकावण्ड ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद चन्द्राकर,प्रमुख सलाहकार जयदेव सिंह ठाकुर,भारत सेठिया,गोबर्धन सिन्हा, रमेश ठाकुर,बद्रीनाथ,हेमलता,सुखदेई,सकरु कश्यप,सहादेव,सोनाधर, रोमसिंह,आदि बड़ी संख्याओं में सचिवो मौजूद रहे।