नगरनार स्टील प्लांट डी मर्जर मामले में उद्योग मंत्री पेश करेंगे संकल्प पत्र

0
300

मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेसी विरोध में
जगदलपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) द्वारा नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण कर रहा है। इन सबके बीच स्टील प्लांट को एनएमडीसी से पृथक कर डी-मर्जर किये जाने की तैयारी केंद्र सरकार द्वारा किये की जारी है। बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध का स्वर ज्यादा उठ रहा है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा शासकीय संकल्प लाने का जिम्मा उद्योग मंत्री कवासी लखमा को दिया गया है जिसके द्वारा इसी सत्र में शासकीय संकल्प पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस संगठन के मुखिया मोहन मरकाम सहित पूरा कांग्रेश पार्टी भी इस मामले में एकजुट खड़ा है और समय-समय पर बस्तर हित के लिए श्रमिक संगठनों के आंदोलन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहा है।