देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू किया गया एक पेड मां के नाम अभियान पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील किया | पीएम मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया | इस दौरान दल्लीराजहरा भाजपा मंडल के कार्यकर्त्ता द्वारा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया । पौधा रोपण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि एक पौधे मां का नाम के तहत सभी एक पौधा अवश्य लगाएं साथ पौधे लगाने के साथ उस पौधे का संरक्षण भी करे व ही जीवन है, इसका महत्व समझना आवश्यक हैं|
पेडो के कारण हमारा जलवायु सुरक्षित व संरक्षित रहता हैं । उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्त्तायों ने अलग – अलग प्रजातियो के पौधेरोपण किया । आंवला, बेल, अशोक, नीम व अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । इस दौरान उपस्थित भाजपा पदाधिकारी सुदेश सिंग, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी मंडल महामंत्री महेन्द्र सिग मदन माईती, महेन्द्र पिपरे , सुजित झा, बंटी चोपडे, रमेश गुजर, शंकर साहू उषा साहू,कुमारी रावटे, नंदा पसीने, गौतम बेहरा, गौतम बॉस कनक बेनर्जी निलेश श्रीवास्व, बीरेन्द्र साहू, इमरान रमेश जैन विरेन्द्र साहू एवं नगरवासी उपस्थित थे ।