सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

0
503

सायबर जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

सड़क सुरक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

दिनांक 03.01.2021 से 05.01.2021 को थाना देवरी के तत्वाधान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् पंचायत स्तरीय 03 दिवस टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें थाना देवरी व चौकी पिनकापार क्षेत्र के ग्राम देवरी, मार्री, पसौद, खैरा,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

आतरगांव, गहिरा नवागांव, आलीवारा, रीवागहन, राणाखुज्जी, राघोनवागांव, साल्हे बाजार, पिनकापार, संबलपुर, कुआगांव, खपराभाट, पीपरखार, नाहंदा, सुरसुली, जेवरतला, बोईरडीह, रानीतराई रोड़, टटंेगा, भरदा, हरदी, फरदफोड, परसुली, सिरपुर, किसना, बहेराभाठा के लगभग 30 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

इस प्रतियोगिता के दौरान 30 ग्राम के ग्रामीण एकत्र हुये। खिलाड़ियों को तथा ग्रामीणों को साईबर जागरूकता अभियान तथा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री दौलत राम पोर्ते तथा थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक नवीन बोरकर के द्वारा उपस्थित खिलाडियों व आमजनों को सायबर अपराध से बचने हेतु उपाय जैसे- अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने फोन में ।दल क्मेा फनपबा ैनचचवतजए ज्मंउ टपमूमत इत्यादि एप अपलोड नहीं

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

करने, गुगल सर्च इंजन में उपलब्ध कस्टमर केयर के फर्जी मोबाईल नम्बरों पर संपर्क करने से बचने यू.पी.आई. पिन शेयर करने से बचने, सोशल मिडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी बैंकिंग संबंधी जानकारियां पोस्ट न करने के संबंध में जागरूक किया गया। ए.टी.एम. क्लोन कर ठगी करना, ए.टी.एम. कार्ड बंद होने संबंधी आने वाले फर्जी फोन कॉल, लोन लेने संबंधी फोन कॉल मैसेज से, लॉटरी के नाम पर, किसी भी सोशल मिडिया के माध्यम से महंगो सामानों को सस्ती दर में बेचने का प्रलोभन देने एवं अपने ए.टी.एम. कार्ड का सुरक्षित ढंग से

उपयोग करने की जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने संबंधी सुरक्षात्मक उपाय जैसे-सीट बेल्ट लगाने तथा दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेंट प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन दुर्घटनाओं में मृत्यु के प्रमुख कारण:- (1) रेड लाईट जम्प नहीं करने (2) शराब पीकर वाहन नहीं चलाने (3) माल वाहक वाहन से सवारी का उपयोग नहीं किये जाने (4) ओवर स्पीड वाहन नहीं चलाना (5) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

30 ग्रामों की क्रिकेट टीमों का क्रिकेट मैंच आपस में खेला गया। जिसमें फाईनल मैच ग्राम देवरी और राणाखुज्जी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें देवरी की टीम विजेता तथा राणाखुज्जी की टीम उपविजेता रही। समापन समारोह कार्यक्रम में श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री नवीन बोरकर थाना प्रभारी देवरी, ग्राम पंचायत मार्री बंगला सरपंच श्री अमर लाल भूआर्य, ग्राम देवरी सरपंच श्रीमति डोमेश्वरी मंडावी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। जिनके द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया।