जिले में सड़क दुर्घटना पर काबू पाने पुलिस और पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा सार्थक पहल

0
637

बालोद – जिला बालोद अंतर्गत आवागमन के दौरान हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर दिनांक 06.01.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, जिला परिवहन अधिकारी बालोद रविन्द्र ठाकुर, सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी मनीष जांगडे, निरीक्षक चेतन साहू थाना प्रभारी रनचिरई एवं सहायक उप निरीक्षक भुजबल साहू, थाना गुरूर के द्वारा गुण्डरदेही से धमतरी बार्डर देवकोट तक सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाजन्य स्थानों-(1) गुण्डरदेही सब्जी मार्केट मेन रोड़ के पास (2) खल्लारी आई.टी.आई. के सामने मेन रोड़ (3) मुंदेरा चौक मेन रोड़ धमतरी मार्ग (4) कलंगपुर राईस मिल के सामने मेन रोड़ (5) रनचिरई-भाठागांव जाने का मार्ग (6) रजोली मेन रोड़ धमतरी मार्ग (7) मोखा-बटरेल मेन रोड़ (8) मोखा-पिरकीपार मेन रोड़ (9)

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कोसागोंदी तालाब-बांध के पास (10) अरमरीकला बस स्टैण्ड मेन रोड़ (11) गुरूर जाने का मार्ग मेन रोड़ अरमरीकला (12) अरमरीकला पेट्रोल पंप के पास (13) अरमरीकला से छोटे अरमरीकला मोड़ (14) सनौद बस स्टैण्ड धमतरी रोड़ (15) सनौद बिजली ऑफिस के पास (16) सनौद से बोहारा मोड़ मेन रोड़ (17) पलारी स्कूल के पास मेन रोड़ (18) देवकोट तिराहा को चिन्हांकित किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

दुर्घटना रोकने हेतु स्टेट हाईवे पर मिलने वाले च्डळैल् सड़क पर रम्बल स्ट्रीप (ब्रेकर) लगाया जायेगा। दुर्घटना में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षा हेतु  आवश्यकतानुसार संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, गति अवरोधक, स्पीड लिमिट का बोर्ड, टर्निंग इंडिकेटर का बोर्ड तथा सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्य कराया जाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक पहल की जा रही है।  

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png