प्रभारी मंत्री ने किया निषाद समाज के सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन एवं व्यापारी संघ के भवन का लोकार्पण

0
33

नारायणपुर, 03 अगस्त 2023 – छत्तीसगढ़ सरकार एवं उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज नारायणपुर प्रवास के दौरान जिले के निषाद समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन एवं सांस्कृतिक भवन एवं व्यापारी संघ के भवन का लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन बन जाने से ऐसे आयोजनों के लिए आप लोगों को काफी मदद मिलेगी, इसके साथ ही सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी ऐसे भवन बहुत सहायक होंगे। निषाद समाज के सामुदायिक एवं सांस्कृतिक भवन हेतु 10 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।

व्यापारी संघ के भवन निर्माण हेतु 30 लाख रूपये की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के द्वारा की गई थी, जिसका निर्माण पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री लखमा द्वारा आज लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर इस दौरान छ.ग.हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनिता मांझी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री गंगादई सोरी, पार्षद विजय सलाम, रजनू नेताम, अमित भद्र के अलावा समाज मुख्य, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।