- नारायणपुर से कोण्डागांव जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र मरम्मत कराने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 03 अगस्त 2023 – वाणिज्य कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिले के विकास कार्याे की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप फ्लैगशिप योजनाओ सहित अन्य जनहित में निर्माण गतिविधियों को जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय एवं दायित्व के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं ताकि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को उसका लाभ मिल सके। उन्होने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ एवं उपयोगी बनाने के लिए रीपा (रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क) प्रारंभ किया गया है। इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन से युवा एवं महिलाओं को ग्रामीण रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा नरवा गरवा घुरवा एवं बाड़ी से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की निरंतर निगरानी करके उसे ग्रामीणो के हित में अधिक कारगर बनाये। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भवन विहीन स्कूल, आश्रम और आंगनबाड़ी के निर्माण मे तेजी लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उनके द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अलावा कोदो, कुटकी, रागी की खरीदी के बारे में भी जानकारी ली गई और कहा कि क्षेत्र के लोगो को इस संबंध में प्रोत्साहित करें। उन्होने संतोष जताते हुए कहा कि अबुझमाड़ क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया, आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी और विद्यालय भवन बनाई जा रही है उसे शीघ्र पूर्ण करें ताकि इसका लाभ यहां के लोगों को मिल सके।समीक्षा बैठक में इसके अलावा घोटूल देवगुड़ी निर्माण के पूर्ण अपूर्ण कार्य, जल जीवन मिशन, बंधुआ तालाब सौंदयकरण, गोठानो के रोजगार मूलक कार्य, डीएमफ अंतर्गत कार्याे की स्वीकृृति एवं पूर्णता, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, पीडीएस प्रणाली, कृषि एवं उद्यानिकी, पशुधन की विभागीय योजनाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपोषण अभियान सहित अन्य विभागीय योजनाओ की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक मे जिला पंचायत, राजस्व, वन, आदिवासी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, नगरपालिका, उद्यानिकी, विद्युत, आबकारी, उद्योग एवं व्यापार, अंत्यावसायी, खाद्य, जल संसाधन, मछली पालन, रेशम, समाज कल्याण, श्रम और रोजगार आदि विभाग के विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री लखमा ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराएं, जिससे आम जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके। उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले मे स्वामी आत्मानंद, आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी और स्कूल भवनों का सौंदर्यीकरण करने हेतु निर्देशित किये। बैठक में विभागो द्वारा मनरेगा योजना, गोबर क्रय निर्मित खाद की विक्रय, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्रगति, सामुदायिक वन अधिकार पत्र और सड़क मार्ग निर्माण की प्रगति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। बैठक में विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, अध्यक्ष नगरपालिका श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडीराम वडडे, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष श्रीमती मालती नुरेटी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।