बालोद – राजस्व विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर दो महिलाओं से 2 लाख से अधिक की राशि गबन करने का मामला आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के ग्राम बगदई थाना गुरूर क्षेत्र का है जिसमे 02 महिलाओं ने शासकीय नौकरी के एवज में भिलाई निवासी प्रमोद पाण्डेय पिता स्व0 सरबजीत पाण्डेय को 2,30,000 रुपये दे दिए गए थे और जब काफी दिन बीत गए और नौकरी नहीं लगी तो प्रमोद पाण्डेय पर महिलाओं ने दबाव बनाना शुरू कर दिया कि यदि नौकरी नहीं लगवा सकते तो हमारे रुपये वापस कर दो
और बाद में प्रमोद पाण्डेय द्वारा घुमावदार बाते व टाल मटोल किया जाने लगा और जब महिलाओं को समझ में आ गया कि ये व्यक्ति रुपये ऐसे नहीं देगा तो उन्होंने दिनांक 21 नवम्बर 2020 को गुरुर थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया | पुलिस ने भी मामले को देखते हुए प्रमोद पाण्डेय के खिलाफ 464/2020 धारा 420 मामला दर्ज कर महिलाओं द्वारा दिए गए नंबर पर जब आरोपी को कॉल किया गया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला | उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर को भी लगाया गया और आरोपी के घर के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस को भी तैनात कर दिया गया और जैसे ही आरोपी की भनक लगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया |
आरोपी के बारे में पुराना आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है इस प्रकार का कृत्य उसने पहले भी किया है जिला जशपुर में भी 4 लाख की धोखाधड़ी की गई थी | आरोपी मूलतः प्रमोद पाण्डेय पिता स्व० सरबजीत पाण्डेय उम्र 48 वर्ष निवासी लोटस 375, तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी भिलाई, जिला दुर्ग (छ0ग0) का है |
आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डी.आर. पोर्ते के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक भुजबल साहू, आरक्षक 53 शेर अली, आरक्षक 373 पूनमचंद खरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।