युकां ने जय भारत सत्याग्रह आंदोलन का किया आगाज

0
54
  • आंदोलन के लिए तैयार ‘जवाब दो मोदीजी’ पोस्टर किया गया लांच
  • पोस्टकार्ड के जरिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री के समक्ष रखेगी तीन बिंदुओं पर सवाल

जगदलपुर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, सह प्रभारी इकबाल गरेवाल, प्रियंका सारसर व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन का आगाज किया गया। इसके तहत बस्तर जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) द्वारा जगदलपुर के राजीव भंवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर जवाब दो मोदीजी शीर्षक वाला पोस्टर लांच किया गया। प्रेस वार्ता में पोस्ट कार्ड भी लांच किया गया। युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी ने बताया कि जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ से भेजे जाएंगे। इस पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे जाएंगे। सवाल इस तरह हैं- आज तक अडानी ने बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है, आपके आधिकारिक विदेश दौरे के पश्चात आज तक आपके मित्र अडानी को कितने ठेके मिले और प्रधानमंत्री हमें भी यह मूलमंत्र बताएं जिसकी बदौलत आपका मित्र दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरे स्थान पर कैसे पहुंचगए और च देश के सबसे धनी व्यक्ति कैसे बन गए? जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी ने यह भी बताया कि युवा कांग्रेस ग्रामीण द्वारा ज्यादा से ज्यादा पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा, प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, पीसीसी सदस्य सुशील मौर्य, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भंवर मौर्य, चित्रकोट जिला उपाध्यक्ष द्वय मुन्ना कश्यप व हेमंत कश्यप, जिला महासचिव विमल बिसाई, बस्तर विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष जशकेतन जोशी, सांसद के सोशल मीडिया प्रतिनिधि शादाब अहमद, सहदेव कश्यप आदि मौजूद थे।