सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी स्कूली विद्यार्थियों पर

0
208
  • बच्चों को राह भटकने से बचाने शिक्षा विभाग की अनूठी पहल
  • स्कूली छात्रों को दिग्भ्रमित होने से रोकने प्राचार्यों को दिए गए टिप्स

बस्तर स्कूली विद्यार्थियों को राह भटकने और दिग्भ्रमित होने से बचाने के लिए पुलिस एवं शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल शुरू की है। प्राचार्यों से कहा गया है कि स्कूलों में लंच ब्रेक और शार्ट ब्रेक के दौरान बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें तथा इस कार्य में मदद के लिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा लें। प्राचार्यों को विद्यार्थियों की पल पल की गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। 8 फरवरी को लोहंडीगुड़ा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय उसरीबेड़ा में ब्लॉक के सभी स्कूलों के प्राचार्यों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को दिग्भ्रमित होने से बचाने के लिए मंथन करना था। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप ने की।बैठक में विकासखंड लोहंडीगुड़ा के समस्त प्राचार्य उपस्थित हुए। महेश कश्यप ने बैठक में लंच अवधि एवं लघु अवकाश अवधि में बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा माहौल में बच्चों के जितने आगे बढ़ने के विकल्प हैं, उतनी ही ज्यादा संभावना बच्चों के गुमराह होने की भी बनी रहती है। इसलिए बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखने की जिम्मेदारी स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ उनके पालकों की भी है। विद्यार्थियों का ज्यादातर समय स्कूलों में ही गुजरता है, इसलिए शिक्षक समुदाय की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने प्राचार्यों को अपने अपने संस्थानों में बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। यादव ने कहा कि 10 दिनों के भीतर अपने अपने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा लें और स्कूल के सीसीटीवी कैमरे से लैस होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने सभी प्राचार्यों को इस बात का ध्यान रखने हेतु कहा कि बच्चे संस्था प्रांगण से क्यों बाहर जाते हैं ? उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति यथासंभव संस्था प्रांगण में लघु अवकाश एवं दीर्घवकाश अवधि में हो इस बाबत प्रयास करें। खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल सिंह ठाकुर ने प्राचार्यों से आग्रह किया कि नाबालिग छात्र बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहन लेकर संस्था में ना आएं। इस हेतु विशेष निगरानी समिति बनाकर कार्रवाई करें एवं संबंधित छात्रों को ताकीद करें। लोहंडीगुड़ा थाना के टीआई रामेश्वर चौहान ने बच्चों को बुरी आदतों और कुसंगति से बचाने के लिए सुझाव दिए। बैठक में उसरीबेड़ा के उप सरपंच केदार ढेक, मंडल संयोजक पवन सेठी, प्राचार्य अशोक खापर्डे, एनआर टंडन, हेमराव खापर्डे, संतू लाल पटेल एवं अन्य उपस्थित थे।उपस्थित सभी प्राचार्यों ने द्वारा आश्वस्त किया कि वे अपनी संस्थाओं में निर्देशित कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करेंगे एवं बच्चों पर विशेष निगरानी में रखेंगे।