दल्लीराजहरा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो सेमीफाइनल मैच खेला गया पहला मैच .अंबिकापुर एंव नारायणपुर के बीच खेला गया जहाँ अंबिकापुर की ओर से पहले हाफ के 09वे मिनट मे खिलाडी जर्सी नं. 09उजीत कुमार ने पहला गोल किया और टीम के लिए निर्णायक बढत बना दी मंध्यातंर तक अंबिकापुर 0 के मुकाबले एक गोल से आगे रही वही पराजित टीम कोई गोल नही कर सका और अंततः अंबिकापुर की टीम स्पर्धा के फाईनल मे प्रवेश कर लिया इस टुर्नामेंट मे अंबिकापुर की टीम अब तक कोई भी मैच नही हारा हैं वही टुर्नामेंट के एक अन्य रोमांचक सेमीफाइनल मैच मेमेजबान राजहरा मांईस .का मुकाबला बिलासपुर के साथ हुआ जहाँ राजहरा मांईस के खिलाडी .जर्सी नं. 07 लोकेश निषाद ने अपने टीम के लिए पहला गोल कर राजहरा मांईस को शुन्य के मुकाबले एक गोल से
आगे .रखा मध्यातंर तक राजहरा मांईस आगे रही इसके पश्चात दुसरे हाफ के आखिरी मिनट मे बिलासपुर के खिलाड़ी जर्सी नं. 11निर्मल मुंडा ने एक शानदार गोल कर मैच बराबरी पर ले आयामैच का निर्णय नही निर्धारित समय पर होने से मैच रैफरी के द्वारा 30 मिनट का अतरिक्त समय दिया गया जहा खेल के एकस्ट्रा टाईम मे राजहरा के खिलाडी जर्सी नं. 07 लोकेश निषाद ने पांचवें मिनट मे टीम के लिए दुसरा गोल कर राजहरा मांईस को एक के मुकाबले दो गोल से बढत दिला दिया आज सेमीफाइनल मैच .अतिथि के रूप मे श्री पीयूष
सोनी जी मंत्री प्रतिनिधि महिला एंव बाल विकास छ.ग.शासन श्री व्ही के श्रीवास्तव जी.एम. टाऊनशिप श्री प्रश़ांत बोकाडेसचिव प्रदेश युवा कांग्रेस श्री आंनद भैय्या डी.जी.एम. दल्ली एस मनोज कुमार डी.जी.एम. दल्ली प्लांट डॉ अशोक ठाकुर जी राजहरा परिवहन संघ अध्यक्ष अतिंदर सिंह संधु हाईवा परिवहन संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा श्री मनीष झा भाजपा मंडल अध्यक्ष डौंडी श्री रूपेश नायक जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी अजय चौहान कोषाध्यक्ष मंडल भाजपा एंव संजीव मानकर जी पार्षद डौणडी सहित बडी संख्या मे दल्लीराजहरा के गणमान्यजन उपस्थित रहे |
आज के पहले सेमीफाइनल मैच के रैफरी.. ईश्वर कुमार तौकीर कुरैशी प्रशांत उइके एंव विजय आंनद डाडेल ..सहित मैच कमिश्नर वी ईश्वर राव रहे…इसी दुसरे सेमीफाइनल मैच के ..मध्य रैफरी संतान अग्रवाल ..उमाशंकर दीपक ..कुणाल निषाद..एंव आशुतोष कुमार रहे..इस अवसर पर ..आयोजन समिति के अध्यक्ष ..श्री राजेन्द्र बेहरा जी ..सचिव श्री त्रिनाथ नायडु जी….संगठन सचिव श्री गौतम बेहरा जी वरिष्ठ गोल कीपर ए.उदय कुमार जी ..श्री विष्णु प्रताप सिंह जी…श्री मुकुल वर्मा जी ..श्री कमलाकर सिंह जी..श्री मनोज परेरा जी..वरिष्ठ खिलाडी..अवधराम जी ..देवराज यादव जी..सहित ….बडी संख्या मे नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे |
आज के दुसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता..मेजबान राजहरा मांईस की टीम को ..श्री मनीष झा भाजपा मंडल..डौंडी…कोषाध्यक्ष अजय कुमार चौहान ..भाजपा मंडल एंव डॉ रूपेश नायक उपाध्यक्ष डौंडी नगर पंचायत की ओर से 1000-1000..प्रत्येक के द्वारा कुल 3000 तीन हजार रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया |
राज्य स्तरीय.. फुटबॉल प्रतियोगिता का .फाईनल मुकाबला… मेजबान राजहरा मांईस.. एंव आडाणी क्लब ..अंबिकापुर के बीच ..14 फरवरी दिन रविवार को ….दोपहर 2 00 बजे खेला जायेगा…. इसके पुर्व महिला .फुटबॉल टीम के द्वारा प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया हैं. जहाँ.. भिलाई महिला टीम एंव ..दुर्ग महिला फुटबॉल टीम के बीच मुकाबला होगा.