दल्लीराजहरा – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर 2022 को विश्वकर्मा बाबा जी की पूजा एवं जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा बाबा जी को दुनिया का पहला वास्तुकार माना गया हैं। देव शिल्पी विश्वकर्मा जी के जन्मदिन के दिन शिल्पकार, कारीगर, किसी भी मशीनरी का काम करने वाले लोग भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा करते हैं।साथ ही अपने कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मांगते हैं। इसी संदर्भ में भिलाई इस्पात संयंत्र के जियोलॉजी विभाग (सेम्पलिंग) में दल्ली यंत्रीकृत खदान के महाप्रबंधक एस. रजा साहब , वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण मराठे साहब, सचिन, लिप्सा मैडम,पन्डा मैडम, पाली प्रभारी सुरेश कुमार जेना, मिलाप कुर्रे, राकेश कश्यप, अरुण वैद्य, एवं सहकर्मी जीवन लाल साहू, हुमन साहू, रुम लाल, राजकुमार, बंशीलाल, नारायण, विल्सन, जितेन्द्र, शैलेन्द्र कुमार, पन्नालाल, बीरबल, दीपक, प्रभा, खिलेश्वरी एवं सेम्पलिंग विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें