दल्लीराजहरा में केन्द्रीय विद्यालय आन्दोलन – प्रशासन के आश्वासन के बाद 02 मार्च तक टला

0
327

दिनांक 10/2/2021 , सर्वदलीय मंच जहां सारे राजनीतिक , व्यापारिक , श्रमिक , स्वयंसेवी संगठन , पार्षद व एल्डरमैन एक बैनर के तले आकर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना पूर्वप्रस्तावित दल्ली राजहरा नगर में किए जाने हेतु सांकेतिक आंदोलन किया गया था ।
जिसके तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा कलेक्टर महोदय के नाम सार्थक पहल न दिखने पे कार्यवाही के रूप में एक सप्ताह के भीतर उग्र आंदोलन व चक्काजाम हेतु ज्ञापन सौंपा ।
सप्ताह के अंत मे कलेक्टर महोदय ने मंच अध्यक्ष श्री शिबू नायर से आंदोलन लंबित करने हेतु आग्रह किया तथा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष एक बैठक करने का आग्रह किया ।
दिनांक 16/02/2021 को हुई इस बैठक में सर्वदलीय मंच के वरिष्टगण उपस्थित हुए व दल्लीराजहरा मे केंद्रिय विद्यालय खोलने हेतु अभी तक हुये क्रियान्वयन के सारे दस्तावेज प्रस्तुत कर लम्बीत योजना को गति प्रदान करने की बात रखी गयी । इसी तारतम्य मे
अनुविभागिय अधिकारी जी ने 15 दिन की मोहलत मांगते हुए जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग उच्चाधिकारियों से चर्चा कर सार्थक कदम उठाने की बात कही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इसके बाद मंच द्वारा देर शाम 5.30 बजे ब्राह्मण समाज मे भविष्य के कार्यक्रम का फैसला लेने हेतु विशेष बैठक रखी जहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अधिकारियों की बात का सम्मान रखते हुए आंदोलन 15 दिन लंबित करने का निर्णय लिया है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

मंच द्वारा सर्वसहमति से फैसला लिया गया कि यदि 15 दिनों दिनांक 02/03/2021तक प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल न लिए जाने पर उग्र आंदोलन किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मती से सर्वदलीय मंच ने पारित् किया जिसके अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों में चक्काजाम किये जाने के साथ सारे परिवहन बाधित व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला लिया गया ।