मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख लोगों को लाभान्वित करने हेतु उनका छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने आभार व्यक्त किया।
आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है ,देर से ही नहीं किंतु अपना वादा निभाती है। राजीव न्याय योजना से बस्तर संभाग के 1 लाख 44 हजार 864 किसान लाभान्वित हुए और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् चौथी किस्त के तौर पर 86करोड़ रु अधिक की राशि मिलने से दी गई।
महासचिव श्री पानीग्राही ने बस्तर के भोपालपटनम से भानुप्रतापपुर और कोंटा से चारामा तक के किसानों को चार किस्तों में मिलाकर अब तक 4 अरब 19 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है जिसके कारण उनके चेहरे में अलग ही खुशी देखने को मिल रहा है। श्री पानीग्राही ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बस्तर जिले के 24 हजार 895 किसानों को 15 करोड़ 75 लाख 92 हजार, बीजापुर जिले के 9 हजार 889 किसानों को 7 करोड़ 41 लाख 66 हजार, दंतेवाड़ा जिले के 3 हजार 259 किसानों को 1 करोड़ 34 लाख, 61 हजार, कांकेर जिले के 67 हजार 116 किसानों को 38 करोड़ 98 लाख 72 हजार, कोंडांगाव जिले के 28 हजार 59 किसानों को 16 करोड़ 37 लाख एक हजार, नारायणपुर जिले के 3 हजार 684 किसानों को 2 करोड़ 10 लाख 79 हजार और सुकमा जिले के 7 हजार 962 किसानों को 4 करोड़, सात लाख 57 हजार रुपए का भुगतान सीधे खाते में राशि डालकर की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश आईटी सेल की ओर से पु:न मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार का आभार व्यक्त किया है।