असम के दलगाँव विधानसभा के चुनाव प्रभारी मलकीत सिंह गैदु ने अपने क्षेत्र में भरी हुंकार

0
423

असम के दलगाँव विधानसभा के चुनाव प्रभारी श्री मलकीत सिंह गैदु ने अपने क्षेत्र में भरी हुंकार।साथ में बारपेटा के लोकसभा सांसद श्री अब्दुल खालिद एवं कर्नाटक से राज्यसभा सांसद श्री शेख नासिर हुसैन भी उपस्थित थे।

कल दलगाँव विधानसभा में चुनाव प्रभारी श्री मलकीत सिंह गैदु ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री इलियास अली के पक्ष में ताबड़तोड़ सभायें ली।

सभा का आरंभ बरुआझार 5 से शुरू हुआ, इसके बाद बीसीमारी, करिमुंजा और लालपुर में सभायें हुई। चुनाव प्रभारी श्री मलकीत सिंह गैदु जी के ओजस्वी भाषण से पूरी सभा कांग्रेसमय हो गई थी। इनको सुनने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।अपने भाषण में इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी श्री इलियास अली के पक्ष में मतदान कर अधिक से अधिक वोटों से जिताने हेतु अपील किया ।

इस दौरान बस्तर जिलाध्यक्ष श्री बलराम मौर्य,महेंद्र महापात्र,सचिव जिला कांग्रेस कमेटी रोजवीन दास,महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी ज़ाहिद हुसैन,प्रदेश सचिव यूथ कॉंग्रेस सेमियल नाथ सचिव जिला कांग्रेस कमेटी साथ स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,मंडल कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित थे।