आज दिनांक 1 अप्रैल से , राजहरा माइंस हॉस्पिटल में शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगेंगे लोगों को कोविड वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई आज दिनांक 1 अप्रैल से 10:00 बजे राजहरा माइंस हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन (टीकाकरण) चालू हो गया है
टीकाकरण का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक लगाया जाएगा
इस केंद्र में टीकाकरण का फायदा 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता है यहां टीकाकरण, नि: शुल्क है ।
संयुक्त खदान मजदूर संघ के संगठन सचिव तोरण लाल जी; कार्यकारी अध्यक्ष दान सिंह चंद्राकर तथा कार्यालय सचिव राजेश कुमार साहू ने टीकाकरण के संबंध अनुविभागीय दंडाधिकारी से मिले टीकाकरण की संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी जी ने बताया कि एक दिन में 500लोगों तक का टीकाकरण किया जा सकता है उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नगरवासि टीकाकरण करवाएं ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को रोका जा सके ।
टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से हो तथा वैक्सीन लगवाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए राजहरा माइंस हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ मनोज डहरवाल तथा महा प्रबंधक सत्येंद्र साहब टीकाकरण करवाने वालों के संपर्क में है
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उम्र प्रमाणित करने आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है मोबाइल नंबर भी बताना होगा ताकि ओटीपी सहित अन्य जरूरी प्रोसेस पूरी हो सके।
नगरवासियों से जागरूक हो कर वैक्सीन लगवा कर इस महामारी से मिल कर लड़ने की अपील की है ।