बीजापुर@यह तस्वीरे बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक की है, जहाँ कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य अमला युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। यहाँ इंद्रावती नदी के पार अबूझमाड़ का इलाका शरू होता है। “अबूझमाड़” जिसे नक्सलियों की अघोषित राजधानी भी कहा जाता है, इस दुरूह इलाके में जहाँ ना सड़क, ना पुल-पुलिये और ना ही मोबाइल कनेक्टिविटी है, ऐसे दुर्गम, संवेदनशील इलाकों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जोखिम उठाकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। मंगलवार को भैरमगढ़ से हेल्थ टीम टाकिलोड के लिए रवाना हुई, जिसमे हेल्थ वर्कर, चिकित्सक और मितानिन शामिल थी । करीब 22 किमी का फासला पैदल और नाव से तय करने बाद हेल्थ टीम गाँव पहुँची। यहाँ 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच के अलावा 60 ग्रामीणों को कोरोना का टीकाकरण भी किया गया।

भैरमगढ़ से माड़ के इस इलाके में दाखिल होने इंद्रावती को पार करने की चुनौती के बाबजूद स्वास्थ्य अमला जान की परवाह किये बिना जज्बे के साथ डोंगी पर सवार होकर इलाके में दाखिल हो रहे है और पिछड़े, निरकछर इस इलाके में बसे गाँव के बाशिंदों को कोरोना के प्रति जागरूक करते टीका लगाने प्रेरित कर रहे है, वो भी प्रतिकूल हालातों में।
