कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में असफल भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा अजा मोर्चा का धरना प्रदर्शन

0
262

दल्ली राजहरा- छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने एवं कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल रहने वाली भूपेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देश पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय एवं जिला भाजपा के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों मे धरना प्रदर्शन किया गया ।

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागडे ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों में सामंजस्य का अभाव होने एवं अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की अनदेखी करने के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं प्रदेश में लाखों लोग कोरोनावायरस से पीड़ित हैं साथ ही सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है। एक और टेस्टिंग ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में यह सरकार फिसड्डी साबित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण अस्पताल में बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर, जांच किट की कमी एवं जरूरी दवाओं की कमी से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में नाकाम रहने वाली भूपेश सरकार की निंदा करते हुए अपील करती है कि शीघ्र ही प्रदेश में अच्छी एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करें ताकि जनहानि को रोका जा सके । भाजपा के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मोर्चा के जिला कार्यसमिति के सदस्य सागर गनीर, अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित बंजारे, जनजाति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रवीण उइके, रोशन साहू भुनेश्वर देवांगन, मंजेश ठाकुर आदि कार्यकर्ता अपने अपने घरों में ‌धरने में बैठे ।