नगर निगम में नीतिगत निर्णय किसके आदेश पर

0
146

जगदलपुर। कोरोनावायरस की चपेट में पूरा देश है और जगदलपुर निगम क्षेत्र 15 अप्रैल से लेकर 05 मई तक कंटेंट मेन जोन घोषित किया गया है किंतु जो भूमिका नगर निगम का होना चाहिए वह भुमिका स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है। जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में गरीबों की संख्या ज्यादा है जिनका काम प्रभावित हुआ है और अपने-अपने घरों में अघोषित रूप से बंद हैं। गत दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महापौर , निगम आयुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर महापौर निधि से गरीबों की भोजन व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा व अन्य सुविधाओं के लिए खर्च करने को कहा किंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक के बाद भी कोई बड़ा निर्णय आज तक नहीं लिया जा सका है जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीगत निर्णय कौन लेगा। गत कोरोना विपदा काल में जनप्रतिनिधियों ने दिल खोलकर कार्य किया किन्तु इस बार पार्षदगण से लेकर महापौर तक कोई सहायता जनता को सुलभ नहीं करा रहें हैं उल्टे सुविधाएं उपलब्ध कराने की बजाय अपनी-अपनी किवाड़ों को भी पार्षद बंद कर रहें हैं जिसको लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है।