एनएसयूआई छात्र संगठन का महाअभियान -मोदी टीका दो

0
170

छत्तीसगढ़ के प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देश पर छतीसगढ़ में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा एक अनोखा अभियान चलाया गया जिसमे तख्ती पर मोदी टिका दो लिख कर सोशल मीडिया ट्विटर ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम में #modi tika do कर के डाला गया इसी तारतम्य में डोंडी लोहारा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व दल्ली राजहरा,डोंडी, लोहारा , चिखलाकसा ग्राम करुतोल ,पथरतोल में कार्यकर्ताओ आम जनो ने इस अभियान में हिस्सा लिया एवं इस अभियान की तारीफ की |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ढाई करोड़ आबादी वाले राज्य में केवल 1 लाख 30 वेक्सीन उपलब्ध कराई गई जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 50 लाख वैक्सीन के आर्डर दिए गए थे देवांगन ने आरोप भी लगाया कि इस मुसीबत की घड़ी में जनता की सेवा के बजाए डरकर छत्तीसगढ़ के 9 भाजपा सांसद मौन धारण किये हुए है और घरो पर दुबककर बैठे हुए है चुनाव जीतने के पहले ये गली मोहलो में दिखाई पड़ते है और जितने के बाद मुड़कर भी उस गांवो मोहल्लों में मुड़कर नही देखते |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

देवांगन ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता झूटी अफवाह फैला रहे कि छत्तीसगढ़ सरकार वैक्सीनेशन में आरक्षण लाघु कर रही है जबकि यह सरासर गलत है छत्तीसगढ़ में गरीब से गरीब पिछड़े से पिछड़े लोगो तक इस लाभ को पहुचाने के लिए ये आदेश छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी किया गया है और यह भी कहा है कि अगर भाजपा नेताओ कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ की चिंता है तो वो केंद्र सरकार से यह अनुरोध करे कि छतीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन दिलवाए । इस अभियान में हिस्सा लेने वालों में प्रमुख रूप से NSUI विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश यादव ,महासचिव भानु सलामे , NSUI ब्लॉक अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ,डोंडी ब्लॉक अध्यक्ष कादिर खान ,संभाग सहसंयोजक एस निशा ,जिला संयोजक सूर्या ठाकुर अभय ,आकाश सिंघ ,हेमंत पटेल ,निखिल कड़पति , विक्रम निर्मलकर , राहुल कड़पति , सिद्दार्थ ,NSUI जिला संयोजक तुषार कुर्रे ,रवि रंगारी ,कुलदीप साहू , तोमु ,देव साहू ,अमन जायसवाल ,मुस्ताक,रवि राजपूत ,प्रवीण सेन एवं छेत्र की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया !

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png