जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में सत्तारुढ़ दल कांग्रेस खामोशी की चादर ओढ़ी है जबकि उसको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ्री हैंड छोड़ दिया है तो दूसरी तरफ भाजपा के दमदार आगाज के बाद अब सुस्तता सवालों के घेरे में नजर आ रही है। नगर की जनता सत्तारूढ़ व विपक्षी दलों के बीच गुप्त समझौते को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहें हैं जिससे दोनों दलों की छवि नगर में बिगड़ रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने नगर सरकार की बैठक लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया है किंतु वह ठोस कदम नहीं उठा पा रहें हैं। गरीबों के सामने फांकें की नौबत आ गई है तो दूसरी तरफ किसी भी सरकार को नींद से झंकझोरने की महत्त्वपूर्ण भूमिका विपक्ष की होती है किंतु कोविड काल में उनकी भूमिका पर सवाल उठाए जा रहें हैं।