नगर पंचायत डौंडीलोहारा को मिला ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा। नगर के लिए बेहतर उपलब्धि्धि उच्च अधिकारियों ने दी बधाई। नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने छत्तीसगढ़ में रचा कीर्तिमान मीठा बोलना हमारी फितरत नहीं काम पर विश्वास करती हूं इसी का परिणाम है ओडीएफ प्लस प्लस
श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा।
मुख्य नगरपालिका अथिकारी मनीष गायकवाड़ ने लाया प्रसाशनिक कसावट उसी का परिणाम है ओडीएफ प्लस प्लस उसके लिए बधाई,,,आगे भी करेंगे मिलजुल करकरेंगे नगर विकास l
पूरे छत्तीसगढ़ 169 नगरी निकाय मैं से 57 निकाय का सूची जारी हुआ जिसमें बालोद जिले में नगर पंचायत डौंडीलोहारा को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिला। आई क्यू वी आई की टीम अभी 2 माह पहले ही इसका सर्वे करने डौंडीलोहारा नगर पंचायत आई थी इसके बाद डौंडीलोहारा नगर पंचायत को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिल गया। आगे श्रीमती साहू जी ने बताया की नगर पंचायत डौंडीलोहारा को ओडीएफ प्लस प्लस के मानकों पर कसा गया पिछले दिनों मे सर्वेक्षण टीम द्वारा तय मानकों के आधार पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा के सुविधाओं को मूल्यांकन किया। इसमें नगर पंचायत डौंडीलोहारा ओडीएफ प्लस प्लस के लिए उपयुक्त पाई गई नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने अपनी प्रोफाइल में करीब 8300 जनसंख्या 15 वाड मे एक सर्वजनिक शौचालय अच्छा दर्शाया है यहां कूड़ा संग्रहण की सेवा ठीक है। सर्वे टीम ने वार्डो में जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें शौचालय साफ बहुत अच्छे एवं बेहतरीन पाया गया साथ में नगर वासियों का फीडबैक भी लिया गया इन सुविधाओं के आधार पर नगर पंचायत डौंडीलोहारा को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा दिल्ली के टीम द्वारा प्रदान की गई नगर पंचायत डौंडीलोहारा ओडीएफ प्लस प्लस की दर्जा मिलने से इस उपलब्धि पर अधिकारियों द्वारा नगरी निकाय कर्मचारियों को बधाई दिए श्रीमती साहू ने समस्त डौंडीलोहारा नगर पंचायत के सीएमओ मनीष गायकवाड ,सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष, डौंडीलोहारा नगर के स्वच्छता प्रभारी और एवं जिला सन्यक महेंद्र साहू ,पेयजल प्रभारी ईश्वर आर्य ,पंप अटेंडेंट पंकज चंद्राकर, एकाउंटेंट भानु पटेल , कैशियर अनुज कुमार सिन्हा, विधुत प्रभारी पुरुषोत्तम चंद्राकर,साहयक विधुत प्रभारी गोविन्द उसके, राजस्व निरीक्षक रामयश पटेल, स्वच्छता प्रभारी राम गुलाल सिन्हा ,महेंद्र बघेल कमांडो मित्र और शौचालय में ड्यूटी कर रहे हैं सभी प्लेसमेंट कर्मी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए आगे भी सभी शौचालय को आने वाले समय में मॉडल शौचालय के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि नगर वासियों को शौचालय में सभी सुविधा मिल सके आज से दो महीने पहले हमारे सभी अधिकारी-कर्मचारी, तमाम विभागों के सफाई कर्मी , पेयजल आपूर्ति विभाग ,कमांडो मित्रों और स्वछता बहनों को निर्देशित किया गया था कि आप सभी को टीम भावना के साथ काम करने से ही सफलता मिलेगी इस सफलतापूर्वक संचालन कर कर उपलब्धि के लिए तमाम अधिकारी कर्मचारियों शौचालय में ड्यूटी कर रहे कर्मी महिला स्व सहायता समूह को पूरे डौंडीलोहारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सभी पार्षद साथियों की ओर से सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ऐसी निरंतर आप सभी लोग ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक शहर विकास के लिए कार्य करते रहे हमारे लिए जनहित लोक हित स्वास्थ्य हित और कर्मचारी हित सर्वोपरि है हम सबको मिलकर नगर विकास में सहभागिता देनी होगी तभी नगर का संपूर्ण विकास होगा हम जनहित लोकहित और नगर हित एवं नगर विकास के लिए हमेशा करें फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध है l