बेमौसम बारिश में खुली पोल, लाइफलाइन में सड़क तो बनाई गई लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नही, दर्जन भर दुकानों में बारिश का घुसा

0
330

काँकेर :- जिले में दो दिनों से बेमौसम बारिश से जहाँ एक ओर लोगो को भारी गर्मी और उमस से राहत मिली है।लेकिन दूसरी ओर देर रात से जिले में रुक रुक कर हो रही बेमौसम बारिश ने आज पालिका की सारी पोल खोंल दी है।11 बजे से शुरु हुई बारिश ने पुराना बस स्टैंड में सड़क का पानी भर गया।पुराना बस स्टैंड के भीतर भरे पानी तालाब का रूप ले चुका है।इसके अलावा वर्तमान समय मे शहर की लाइफलाइन में बनी सीसी सड़क बनाई गई है।सड़क के दोनों ओर नाली नही बनाए जाने से सड़क के किनारे व्यापारियों की दुकानों के भीतर पानी घुस गया है।सीसी सड़क निर्माण के समय ही व्यापारियों द्वारा बरसात के समय पानी के दौरान सड़क के पानी के लिए निकासी नही होने की शिकायत उच्चाधिकारियों से मिलकर की जा चुकी है।लेकिन सीसी सड़क निर्माण के दौरान शहर की लाइफलाइन के दोनो ओर नाली नही बनाई गई है।

जिसका खामियाजा अब व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है।आज हुई बेमौसम बारिश से पुराना बस स्टैंड तालाब का रूप ले चुका है।वही दूसरी ओर सड़क के किनारे के दुकानदारों के यहां पानी घुस गया है।जिससे व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ गई है।बारीश के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों में ट्रांसपोर्ट व्यापारी हाजी हनीफ़ मेंमन ने बताया कि तेज़ बारिश के दौरान पानी की निकासी नही होने से सडक का पानी दुकानों में घुस रहा था।इस दौरान हमारे काम्प्लेक्स के भीतर भी पानी घुस गया था। सड़क निर्माण के दौरान पानी के निकासी के लिए दोनो ओर नाली बनाया जाना था।अब सरकारी अव्यवस्था का खामियाजा नेशनल हाइवे स्थित दुकानदारों को भुगतना पड़ेगा।अगर समय रहते पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नही किया जाएगा तो व्यापारियों को बारिश में इससे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।

लाकडाउन में दुकानें बंद होने से नुकसान का आकलन नही हो पा रहा ?

बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते और लाकडाउन के कारण शहर पूरी तरह से बन्द है।और अचानक हुए बेमौसम बारिश के कारण दुकानों के भीतर पानी घुसने की जानकारी मिली है।लेकिन लाकडाउन का पालन कर ने वाले दुकानदार दुकान नही खोंल सके है।जिससे व्यापारियों को कितना नुकसान हुआ है।इसका आंकलन नही हो पाया है।

सोशल मीडिया में पालिका की खुली पोल तो देर शाम
अस्थायी नाली बनाकर निकाली गई पानी

बेमौसम बारिश और शहर के भीतर बनाई गई नई सीसी सड़क निर्माण की कलाई पहली बारिश में खुल गई ।बारिश रुकने के बाद सोसल मीडिया में पालिका के खिलाफ हो रही फजीहत को देखकर तत्काल नपाप अधिकारी और पार्षद मौके पर खड़े होकर पुराना बस स्टैंड जो तालाब के रूप में तब्दील हो चुका था।उसे अस्थाई तौर पर निकालने जेसीबी लगाया गया था।