सेवानिवृत्ति पर लक्ष्मी- माधव कुटुम्ब मटनार ने किया सम्मानित

0
65

जगदलपुर।बकावण्ड ब्लाक के ग्राम पंचायत मटनार निवासी जोगेन्द्र (जोगेश्वर ) प्रसाद जोशी छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग में पटवारी पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर दिनांक 031 मई 2022 को सेवानिवृत्त होने पर उनके परिवार लक्ष्मी माधव कुटुम्ब मटनार द्वारा 02जून को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त पटवारी जोगेन्द्र (जोगेश्वर) प्रसाद जोशी को कुटुम्ब के सदस्य गोपीनाथ जोशी ने तिलक लगा के फुलमाला पहनाकर तथा अन्य सदस्यों तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर स्वागत किया साथ ही उनकी धर्मपत्नि श्रीमति हेमलता जोशी को भी फुलमाला पहनाकर कु. बढ़ा जोशी व कुतु के अन्य सदस्यों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। लक्ष्मी- माधव कुटुम्ब के सभी सदस्यों ने मिलकर उनको सम्मान में श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह “रामचरित्र मानस”, “छनपटा” और “आसन” भी उन्हें भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन बसन्त कुमार जोशी ने किया है। कार्यक्रम में जोगेन्द्र (जोगेश्वर) प्रसाद जोशी ने अपनी सेवा अनुभव साझा किये उन्होने बताया उनकी नियुक्ति फ्रेजरपुर, आमाबाल, घोटिया, मटनार, मंगनार क्षेत्र में रही है। कुटुम्ब के शासकीय सेवा में सेवारत सदस्यों को संदेश दिये कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन ईमानदारी पूर्वक करने पर बिना तनाव के कुशलता पूर्वक कर्तव्यों का पालन होता है तथा अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेही होना चाहिए। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी श्रीमति हेमलता जोशी ने भी पति के शासकीय सेवा और परिवार के बीच के सामन्जस्य का जिक्र किया। कार्यक्रम में श्री जोशी के सुपुत्र देवानंद, पुत्रवधु प्रिया जोशी व उनकी नन्हीं पोती भी सामिल रहे। कार्यक्रम सफल बनाने में सदस्य मेघनाथ जोशी, नरेन्द्र जोशी, रिखेश्वर जोशी, शदेवेश जोशी, युगल जोशी, गौरव जोशी, टिनु जोशी, कु. करीना काव्याजंली गीत, श्रेयाश की सहभागिता रही।