सामाजिक दायित्व निभाकर कोतवाली पुलिस ने पेश की मिसाल… जरूरतमंदों ने कहा धन्यवाद कोतवाली पुलिस…

0
287

जगदलपुर… सामान्य तौर पर देखा जाए तो लोगों की नजर में पुलिस का काम सिर्फ अपराधों को रोकना है और सीमित संसाधनों के बावजूद पुलिस अपना काम बखूबी से करती भी है |

स्थानीय परिस्थितियों पर गौर फरमाएं तो जगदलपुर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की शांति व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी कोतवाली पुलिस पर है ऐसे में अगर पुलिस अपराधों को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती के
इतर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाए तो बड़ी बात है |

ऐसे ही मानवता से ओतप्रोत भाव के साथ इन दिनों कोतवाली पुलिस काम कर रही है जिसकी लगातार लोग सराहना भी कर रहे हैं इसी क्रम में कोतवाली पुलिस के द्वारा शहर के तीन वार्ड श्यामाप्रसाद मुखर्जी,अब्बदुल कलाम व चन्द्रशेखर आजाद के(अटल आवास )से असहाय,गरीब और जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर राशन सामग्री वितरित करते हुए राहत पहुंचाने की कोशिश की गई…
वर्तमान में जब कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं ऐसी परिस्थिति में कोतवाली पुलिस का यह प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है |

आज एकाएक अपने बीच अपनत्व के भाव के साथ पुलिस की मानवीय संवेदना को देखकर भी काफी खुश नजर आए |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

साथ ही साथ थाना प्रभारी ने वृद्ध जनो को किसी भी समस्या से अवगत कराने को कहा.एव वार्ड वासियों को मास्क,लगाकर औरं दो ग़ज दुरी बनाकर घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील की.वारडवासी कोतवाली टी आई एमन साहू और उनकी टीम को धन्यवाद भी कहा…

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg