पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कृषि आदान सहायता राशि प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाने पर कृषकों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया

0
274

कुसुमकसा — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को कृषकों को खरीफ फसल वर्ष 2020 की ( कृषि आदान सहायता राशि ) प्रथम किस्त की  राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाने पर मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद  ने  कहा कि कृषको को मिलने वाले बोनस किसानों के लिए वरदान साबित होगा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सही समय पर लाखों कृषकों को इनके हक की जमा पुंजी को संकट के समय सहायता बनाकर देने का निर्णय लेकर किसानों को जरूरत के समय सहायता प्रदान की है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

अनिल सुथार  पूर्व जनपद सदस्य व संयुक्त महामंत्री  जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ संकट मोचक बनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा खडे नजर आते है। सरकार बनते ही पहला काम किसानों का कर्जा माफ उसके बाद किसानो को प्रति क्विंटल 2500 रूपये धान की कीमत जैसे अहम फैसले  लेकर यह  साबित कर दिया  की भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है।

नितिन जैन युवा नेता  केंद्र की भाजपा सरकार ने बार बार कोशिश की छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल ना मिल सके लेकिन भूपेश सरकार ने यह ठान लिया था कि किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की राशि जरूर देंगे ,इसी वजह से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करते हुए  केंद्र सरकार द्वारा दिये गए समर्थन मूल्य से ऊपर की राशि देने का फैसला करते हुए   21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त दी  गयी। 

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

शब्बीर खान   कांग्रेस नेता   ने  बताया कि छत्तीसगढ सरकार इस बार  समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा 92 लाख मिटिक टन धान की खरीदी की है  व  22 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपये  राजीव गांधी न्याय योजना के तहत  प्रदाय किये , बेलसिंह रावटे कांग्रेस नेता ने  कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में फसल उत्पादकता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 21 मई 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय  राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत खरीफ सीजन 2019-20 में पंजीकृत लगभग 19 लाख किसानों को कृषि आदान सहायता के रूप में 5628 करोड़ रु की आदान सहायता राशि दी गई है। चार किश्तों में यह राशि किसानों के बैंक खाते में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अंतरित की गई थी वैसे ही आज किसानों के खाते में प्रथम किश्त अंतरित की गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png