जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर महोदय द्वारा सम्पूर्ण बालोद जिला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। संक्रमण से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिले में संक्रमण दर में कमी के मददेनजर लाॅक डाॅउन को अंशतः खोले जाने पर तिथिवार विभिन्न दुकानों को निर्धारित समयावधि में खोले जाने की छुट प्रदान की गई है। इसी तारतम्य में अपर कलेक्टर ए के वाजपेयी एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते एस डी ओपी दिनेश सिन्हा एसडीएम ऋषिकेश तिवारी डीएसपी कमलजीत पाटले डीएसपी प्रशांत पैकरा सीएसपी अलीम खान थाना प्रभारी दल्ली राजहरा टी एस पट्टावी नायब तहसीलदार विनय देवांगन एवम थाना राजहरा की टीम, ट्राफ़िक टीम बालोद के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया |
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार जिलाधीश महोदय द्वारा जारी संशोधित आदेशानुसार निर्धारित समयावधि में सशर्त खोले जाने...