दल्लीराजहरा के पत्रकार अयान अहमद पर हुआ जानलेवा हमला

0
146

यूकां के प्रशांत बोकडे व उनके कार्यकर्ताओ ने की मारपीट

दल्लीराजहरा – प्रदेश पत्रकार यूनियन के सदस्य युवा पत्रकार एवम बालोद जिला के युवा राजनीति कार्यकर्ता अयान अहमद के ऊपर बीती रात दल्लीराजहरा के चौपाटी ओपन थियेटर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत होकर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसमें अयान अहमद के साथ जातिगत गालीगलौज कर टिन से उठाकर मारा गया तथा गालीगलौज कर हाथापाई की गई। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवा कांग्रेस के सभी पदों पर ऑनलाइन एप्प के माध्यम से चुनाव हो रहा है। जो कि 12 मई से लेकर 12 जून तक किया जाना है। इसी चुनाव के प्रचार और वोटिंग करने अयान अहमद अपने कुछ दोस्तों के साथ चौपाटी गए थे जहां प्रशांत बोकडे व उनके कार्यकर्ताओ द्वारा शराब के नशे में धुत होकर हमला कर प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा एवं जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद टावरी को वोट नही कराने की धमकी देते हुए गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। जिसके बाद अयान अहमद द्वारा बीचबचाव कर राजहरा थाने में शिकायत पत्र दिया गया। अयान अहमद का मुलायजा तो हुआ परन्तु समाचार लिखने तक एफआईआर दर्ज नही की गई थी। प्राप्त सूत्रों के अनुसार राजहरा थाने में प्रशांत बोकडे एवम उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा शराब के नशे में बेहद धुत रहते हुए गालीगलौज की गई जो कि राजहरा थाना के लिए विचारणीय है। इतना सब कुछ होने के बाद भी अब तक एफआईआर नही करना कहि न कही राजहरा थाना की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है। जो कि जिला पुलिस प्रशासन के लिए सोचने योग्य है।

पत्रकार के साथ मारपीट निंदनीय – फिलिफ़ चाको

प्रदेश पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष फिलिफ़ चाको ने कहा कि दल्लीराजहरा के युवा पत्रकार और हमारे यूनियन के सदस्य अयान अहमद पर युवा कांग्रेस के प्रशांत बोकडे व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा शराब के नशे में धुत रहकर मारपीट करना बेहद निंदनीय है। हम इसका विरोध करते है। यदि प्रशांत बोकडे व उनके कार्यकर्ताओ के ऊपर एफआईआर कर गिरफ्तारी नही की जाती है तो प्रदेश पत्रकार यूनियन द्वारा बड़े पैमाने में आंदोलन किया जाएगा। कलम के सिपाहियों का अपमान हम नहीं सहेंगे, साथ ही हम शासन से पत्रकारो की सुरक्षा की ओर ध्यान देने की भी बात रखेंगे ताकि पत्रकार निर्भीक होकर सच को सामने ला सके !